scorecardresearch
 

बेटी प्रनूतन करियर पर बोले मोहनीश बहल- वो अभी स्ट्रगल कर रही

नेपोटिज्म के मुद्दे पर बहल का कहना है कि मुझे पता है इसकी चर्चा तो होगी ही. पर प्रनूतन तो अभी भी स्ट्रगल ही कर रही है. उसने खुद से ही अपनी दूसरी फिल्म हेलमेट पाई जिसका थियेटर में आना बाकी है.

Advertisement
X
मोहनीश बहल
मोहनीश बहल

एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल ने फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस किया था. अब मोहनीश बहल ने प्रनूतन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि प्रनूतन सबकुछ खुद से हासिल किया है. और वो अभी स्ट्रगल कर रही है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा- प्रनूतन ने सबकुछ खुद से किया. सलमान को ये भी पता नहीं था कि ऑडिशन चल रहे थे. वास्तव में उन्होंने मुझे कॉल किया, जब वो फाइनल हो गई.  

प्रनूतन अभी भी कर रही स्ट्रगल-मोहनीश
नेपोटिज्म के मुद्दे पर मोहनीश बहल का कहना है कि मुझे पता है इसकी चर्चा तो होगी ही. पर प्रनूतन तो अभी भी स्ट्रगल ही कर रही है. उसने खुद से ही अपनी दूसरी फिल्म हेलमेट पाई जिसको थियेटर में आना बाकी है. कोविड 19 की इस महामारी के हालात में भी सबकुछ डाउट में था, फिर भी उसने सब अपने से मैनेज किया. 

देखें: आजतक LIVE TV  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan)

लोग क्या कहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि सच्चाई मैं जानता हूं. बहल का कहना है कि मैं फील कर रहा हूं कि प्रनूतन एक मजबूत इंसान बन रही है. इस नेपोटिज्म डिबेट को काफी खींचा गया. कल कोई ये भी कह सकता है कि मरने के बाद आप अपने बेटे-बेटी को संपत्ति क्यों दे रहे हैं. जबकि मैंने जो पाया-जो कमाया अपने परिवार के लिए. अगर एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं अपने दोस्त के बेटे-बेटी को लेकर फिल्म बनाना चाह रहा हूं तो वो मेरी कॉल है. हम किसी सरकारी पद पर नहीं हैं जहां पर किसी खास को तवज्जो दे रहे हैं, वो नेपोटिज्म होगा. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement