scorecardresearch
 

'Mohanlal's Marakkar' सलमान-अक्षय कुमार को दी मात, रिलीज से पहले इस फिल्म ने कमाए 100 करोड़

मोहन लाल की मल्टीस्टारर ऐपिक वॉर ड्रामा Marakkar ने रिलीज के पहले ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि आप भी यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि रिलीज के पहले ये कैसे संभव है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Advertisement
X
Marakkar Arabikadalinte Simham poster
Marakkar Arabikadalinte Simham poster
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Marakkar ने कमाए 100 करोड़
  • मोहनलाल का ड्रीम प्रोजेक्ट आखिर हुआ रिलीज

Marakkar फिल्म के आइडिया पर सुपरस्टार मोहनलाल और डायरेक्टर प्रियदर्शन एक लंबे समय से काम कर रहे थे. ऐसा कहा जाता है कि फिल्म की प्लानिंग 1996 में की गई थी. आखिरकार वो इंतजार की घड़ी खत्म हुई और Marakkar फिल्म बनकर तैयार है. आज फिल्म सभी थिएटरों में रिलीज की गई है. 


रिलीज के पहले से ही फिल्म ने सौ करोड़ का बिजनेस कर लिया था. मोहन लाल ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी इस खुशी को शेयर किया है. 

Urvashi Rautela Dance: लुंगी पहनकर शॉपिंग करने निकलीं उर्वशी रौतेला, वायरल हुआ वीडियो

'बेटी पर बात आई तो बर्दाश्त नहीं करूंगा' ट्रोलर्स पर Abhishek Bachchan

4100 स्क्रीन्स पर हुआ रिलीज 

मराक्कर अरेबिकदलिंते को 4100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसके 16000 शोज पहले से ही बुक्ड हैं. प्री रिजर्वेशन बुकिंग की वजह से फिल्म ने रिलीज के पहले की 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वेटरेन एक्टर ने स्टेटमेंट रिलीज करते हुए कहा है कि पहली इंडियन फिल्म है, जिसने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 

पोस्ट प्रोडक्शन में लगे थे 14 महीने 

Advertisement

मराक्कर के कास्टिंग की बात करें, तो इस ऐपिक वॉर फिल्म में सुनिल शेट्टी, अर्जुन सारजा, प्रभु, अशोक सिल्वन, मंजू वॉरियर, कीर्ति सुरेश, नेडूमुडी वेणू, सिद्दीकी, मुकेश, प्रणव मोहनलाल, जय जे, जाकृतस मैक्स कवेनहम और टॉबी सारुबैक सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट 2018 में तैयार किया गया था. रामोजी फिल्म सिटी में भव्य सेट तैयार किया गया था. फिल्म की शूटिंग लगभग 104 दिनों तक चली थी. वहीं पोस्ट प्रोडक्शन में 14 महीने लग गए थे. मलयालम के अलावा फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड और हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement