रणबीर कपूर ने एक इवेंट में पैर से आलिया के लहंगे को लात मारी थी. ये वीडियो वायरल हुआ और फैंस इतने नाराज हुए कि आलिया को रणबीर से शादी नहीं करने की सलाह देने लगे. रणबीर की इस हरकत से भले फैंस नाराज हैं लेकिन कई बार एक्टर्स ने अपने पार्टनर का ऐसा ख्याल रखा कि फैंस उनके दीवाने हो गए.
पिछले दिनों ही ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट के दौराना निक जोनस अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा की ड्रे्स सेट करते नजर आए थे. निक के इस केयरिंग अदा ने फैंस का दिल जीत लिया था. हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी निक कई अवॉर्ड शो के दौरान प्रियंका की ट्रेल उठाते नजर आ चुके हैं.
एक इवेंट फंक्शन के दौरान मीरा के नेटवाले गाउन ने उन्हें कार से उलझा दिया था, जिसके बाद मीरा अपना बैलेंस खो बैठी थी, ऐसे में शाहिद ने उन्हें संभालते हुए उन्हें गोद में ले लिया था.
रणवीर सिंह की दीपिका के प्रति दीवानगी से तो हर कोई वाकिफ है. एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान रणवीर कैमरे की परवाह किए बिना दीपिका की साड़ी का पल्लू ठीक करते नजर आए थे. इस तस्वीर की फैंस बहुत तारीफ कर रहे थे.
फिल्म फोर्स के प्रमोशन के दौरान एक क्रेजी फैन सोनाक्षी के पीछे ही पड़ गया था. फैंस की बढ़ती बद्तमीजी देख जॉन अपना आपा खो बैठे थे, उन्होंने फॉरन उस फैन को थप्पड़ जड़ दिया था. अपने को-स्टार के प्रति इस जेंटलमेन रवैये ने फीमेल फैंस का दिल जीत लिया था.
शाहरुख खान वैसे भी बॉलीवुड के सबसे जेंटलमैन एक्टर्स में शुमार हैं. एक वक्त इस सुपरस्टार ने अपनी वाइफ गौरी के गाउन की ट्रेल को पकड़ते हुए अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री की थी.