scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब रणवीर ने संभाला दीपिका का पल्लू, शाहरुख ने संभाला गौरी का ट्रेल, दिल जीत लेगा एक्टर्स का ये अंदाज

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 1/7

रणबीर कपूर ने एक इवेंट में पैर से आलिया के लहंगे को लात मारी थी. ये वीडियो वायरल हुआ और फैंस इतने नाराज हुए कि आलिया को रणबीर से शादी नहीं करने की सलाह देने लगे. रणबीर की इस हरकत से भले फैंस नाराज हैं लेकिन कई बार एक्टर्स ने अपने पार्टनर का ऐसा ख्याल रखा कि फैंस उनके दीवाने हो गए.  

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 2/7

पिछले दिनों ही ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड फंक्शन के रेड कार्पेट के दौराना निक जोनस अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा की ड्रे्स सेट करते नजर आए थे. निक के इस केयरिंग अदा ने फैंस का दिल जीत लिया था. हालांकि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी निक कई अवॉर्ड शो के दौरान प्रियंका की ट्रेल उठाते नजर आ चुके हैं. 

मीरा राजपुत-शाहिद कपूर
  • 3/7

एक इवेंट फंक्शन के दौरान मीरा के नेटवाले गाउन ने उन्हें कार से उलझा दिया था, जिसके बाद मीरा अपना बैलेंस खो बैठी थी, ऐसे में शाहिद ने उन्हें संभालते हुए उन्हें गोद में ले लिया था. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 4/7

रणवीर सिंह की दीपिका के प्रति दीवानगी से तो हर कोई वाकिफ है. एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान रणवीर कैमरे की परवाह किए बिना दीपिका की साड़ी का पल्लू ठीक करते नजर आए थे. इस तस्वीर की फैंस बहुत तारीफ कर रहे थे. 

सोनाक्षी सिन्हा-जॉन अब्राहम
  • 5/7

फिल्म फोर्स के प्रमोशन के दौरान एक क्रेजी फैन सोनाक्षी के पीछे ही पड़ गया था. फैंस की बढ़ती बद्तमीजी देख जॉन अपना आपा खो बैठे थे, उन्होंने फॉरन उस फैन को थप्पड़ जड़ दिया था. अपने को-स्टार के प्रति इस जेंटलमेन रवैये ने फीमेल फैंस का दिल जीत लिया था. 

शाहरुख खान-गौरी खान
  • 6/7

शाहरुख खान वैसे भी बॉलीवुड के सबसे जेंटलमैन एक्टर्स में शुमार हैं. एक वक्त इस सुपरस्टार ने अपनी वाइफ गौरी के गाउन की ट्रेल को पकड़ते हुए अवॉर्ड फंक्शन में एंट्री की थी. 

रणबीर कपूर-अलिया भट्ट
  • 7/7

इससे पहले भी एक बार जोधपुर में वेकेशन पूरी कर मुंबई वापस लौट रहे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को देखते ही फैंस ने घेर लिया था. ऐसे में रणबीर कपूर ने बीच में आकर आलिया को प्रोटेक्ट करते हुए उसे भीड़ से बाहर निकालकर कार में बिठाया.

Advertisement
Advertisement