
देश में आज करवा चौथ मनाया जा रहा है. इस फेस्टिव मौके का जश्न मनाने से बॉलीवुड भी पीछे नहीं है. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है. मीरा राजपूत ने भी अपने पति शाहिद कपूर के लिए व्रत रखा है. मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
मीरा ने लगाई मेहंदी
मीरा ने इंस्टाग्राम पर हाथों में लगी अपनी मेहंदी की तस्वीर साझा की है. उन्होंने सिम्पल डिजाइन चुनी है जिससे उनकी हथेली पूरी ढक गई है. करवा चौथ पर सभी सुहागिनें श्रृंगार करती हैं, ऐसे में मीरा का लुक भी देखने लायक होगा.
Karwa Chauth पर अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग फोटो शेयर कर फैंस को दी बधाई

करवा चौथ से पहले उन्होंने मालदीव के हालिया दौरे की उन सभी डिशेज की तस्वीरें शेयर की जिसे उन्होंने मिस किया है. इस पोस्ट में तरह तरह के सलाद, पिज्जा और कॉफी से मीरा की थाली काफी लजीज लग रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ”घिया और पीली दाल खा कर मुझे इतनी खुशी कभी नहीं हुई और कटी हुई प्याज और हरी मिर्च भी.” उनके इस पोस्ट में घर के खाने के लिए उनका प्यार झलक रहा है.
ग्रीन ब्रालेट-अनबटन पैंट में Nikki Tamboli ने दिए किलर पोज, लिखा- मैं बॉस हूं
मीरा कपूर शनिवार को शाहिद कपूर और अपने दोनों बच्चों मीशा और जैन के साथ छुट्टियां मनाकर लौटी हैं. अपनी छुट्टियों के दौरान मीरा और शाहिद ने अपने फैंस के साथ मालदीव की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी.