scorecardresearch
 

Karwa Chauth पर अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग फोटो शेयर कर फैंस को दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी जया बच्चन संग एक स्पेशल फोटो शेयर किया है. फोटो में अमिताभ और जया एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बी ने जया संग इस खास फोटो को शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की अनेक अनेक शुभकामनाएं. सब कुशल मंगल हो. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देशभर में आज करवा चौथ मनाया जा रहा है
  • अमिताभ ने जया बच्चन संग शेयर की फोटो
  • अमिताभ ने फैंस को दी करवा चौथ की बधाई

देशभर में आज (24 अक्टूबर) के दिन करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं का खास पर्व होता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस पवित्र पर्व को बॉलीवुड गलियारों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक खास फोटो शेयर करके फैंस को करवा चौथ की बधाई दी है. 

अमिताभ बच्चन ने दी करवा चौथ की बधाई
अमिताभ बच्चन ने करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी जया बच्चन संग एक स्पेशल फोटो शेयर किया है. फोटो में अमिताभ और जया एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बी ने जया संग इस खास फोटो को शेयर करते हुए लिखा- करवा चौथ की अनेक अनेक शुभकामनाएं. सब कुशल मंगल हो. 

 

लाल जोड़े में झूमर लगाए दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' फेम Shireen Mirza, बॉयफ्रेंड संग किया निकाह 

कभी खुशी कभी गम फिल्म का है फोटो
अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन संग जो फोटो शेयर किया है, वो साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कभी खुशी कभी गम फिल्म के एक सीन का है. लेकिन फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटो को स्केच में बदल दिया गया है. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन के पास हैं कई फिल्में
अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं. शो में बिग बी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा अमिताभ के पास कई फिल्में भी हैं. एक्टर जल्द ही मेडे, झुंड, गुड बाय और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ अनुपम खेर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ऊंचाई का भी हिस्सा होंगे.

 ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement