बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान रखते हैं. वे सुपरमॉडल हैं और कई सारी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. मिलिंद सोमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वे अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स यहां पर देते रहते हैं. एक्टर खासतौर पर फैंस के लिए अपनी रेयर थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हैं जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं. साथ ही वे लोगों को फिटनेस के प्रति भी जागरुक करते नजर आते हैं. हाल ही में मिलिंद सोमन ने अपनी एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की. ये फोटो उस दौरान की है जब वे 2 साल के थे.
2 साल की उम्र के क्यूट मिलिंद सोमन
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए कहा कि- देखिए मुझे क्या मिला. साल 1967. मैं करीब 2 साल का था. मैं सोच रहा हूं कि मैं क्या सोच रहा हूंगा? तस्वीर की बात करें तो ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें मिलिंद काफी छोटे नजर आ रहे हैं. वे कुछ सोच रहे हैं. एक्टर की ये तस्वीर बेहद क्यूट है और फैंस को भी पसंद आ रही है. कई सारे फैंस इसपर कमेंट कर रहे हैं और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.
सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!
फैंस ने किए ये कमेंट
एक शख्स ने लिखा कि- पुरानी फोटो का मिलना वाकई में बेहद सुखद एहसास होता है. एक ने बहुत क्यूट कहा तो एक शख्स ने बोला कि 'आप हमेशा से हैंडसम हैं.' एक शख्स ने तो मजाकिया अंदाज में कहा कि मिलिंद जी इस फोटो में शायद भविष्य में सुपरमॉडल बनने के बारे में सोच रहे होंगे. बता दें कि इससे पहले भी एक्टर ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी जिसमें वे कश्मीरी टेक्सटाइल्स के बने आउटफिट में नजर आ रहे थे. एक्टर की इस फोटो पर भी फैंस ने खूब कमेंट किया था.
इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज
जल्द डोनेट करेंगे प्लाज्मा
बता दें कि हाल ही में मिलिंद सोमन ने खतरनाक कोरोना वायरस को मात दी है. एक्टर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने का भी निर्णय ले लिया है. एक्ट्रेस ने इस बाके में बात करते हुए कहा था कि- ''मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं लगभग पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं. आनेवाले 10 दिनों में मैं प्लाज्मा डोनेट करने के लिए तैयार हो जाऊंगा. कोविड 19 से रिकवर हो चुके लोगों का ब्लड प्लाज्मा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जान बचा सकता है.''