scorecardresearch
 

जब अमिताभ बच्चन संग सीन करने में मनोज बाजपेयी से हुई गलती, बोले- सब करें लेकिन...

मनोज बाजपेयी ने हमेशा इस बात को कबूला है कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे महान कलाकार संग लगातार काम करने का मौका मिलता रहा है. सेट पर उनके साथ एक किस्से को मनोज बड़े ही दिलचस्प अंदाज में सुनाते हैं.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी-अमिताभ बच्चन
मनोज बाजपेयी-अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मनोज बाजपेयी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए कई अनकन्वेंशनल एक्टर्स को एक आस दी है. मनोज अक्सर अपनी एक्टिंग मेथड व तरीकेकार को इंटरव्यूज के दौरान शेयर करते आए हैं. 

मनोज बाजपेयी अपनी कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि सदी के महानायक के साथ उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. हाल ही में राउंड टेबल इंटरव्यू के दौरान मनोज ने बिग बी संग अपने काम करने के एक अनोखे अनुभव को शेयर करते नजर आए. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

मनोज ने बॉलीवुड हंगामा के इस राउंड टेबल सेशन के दौरान स्क्रिप्ट्स को लेकर एक्टर की इंप्रोवाइजेशन और चैलेंजेस पर डिसकस कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने और बिग बी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. मनोज बताते हैं, यह बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप एक्टर के तौर पर क्या करते हैं. बस इस बात का जरूर ख्याल रखें कि अमिताभ बच्चन को क्यू (Cues) देने से पहले एक भी शब्द का हेरफेर न करें. बिग बी संग चार फिल्मों में काम कर चुके मनोज आगे बताते हैं, अमिताभ जी अपने लाइन्स की रिहर्स बहुत ही शिद्दत तरीके से करते हैं. जिसे वो इंजॉय भी करते हैं, क्योंकि वो तब ही इंप्रोवाइज कर सकते हैं, जब उन्हें उनकी लाइनें ठीक से पता होंगी. 

Advertisement

मनोज आगे कहते हैं, 'मैंने उनके साथ तीन से चार फिल्में की होंगी. आप उनके क्यूज(Cues) से उलझ नहीं सकते हैं. कई बार मैंने अपनी लाइनों पर थोड़ा सा इंप्रोवाइज किया होगा. तो फौरन वो मुझे टोक देते हैं कि सुनिए, आपने कुछ बदला है क्या?' मैंने जवाब दिया, पता नहीं सर..

मनोज कहते हैं, 'उन्होंने फौरन क्रू से किसी को बुलाकर उन्होंने इस बात को री-कंफर्म किया. वो कहने लगे, मुझे लगता है कि आपने कुछ बदला है. उन्होंने सीन मंगवाया और फिर पूरा सीन दोबारा देखने लगे.' बस उसी दिन मैंने यह बात समझ ली कि आपको जो करना है, करें, लेकिन अमितजी के क्यू(cue) से कोई छेड़छाड़ न करें. 
 

बता दें, मनोज इनदिनों ओटीटी प्लैटफॉर्म पर छाए हुए हैं. फैमिली मैन की सक्सेस के बाद वो कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स से जुड़े नजर आए. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'जोराम' में उनकी पावरफैक्ड परफॉर्मेंस की जबरदस्त चर्चा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement