scorecardresearch
 

एक्सीडेंट के बाद Malaika Arora ने शेयर की पहली फोटो, कहा- मैं फाइटर हूं

एक्ट्रेस कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से भी दूर थीं. हाल ही में उन्होंने चोट से रिकवरी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे योग करती नजर आईं. अब एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर इस हादसे के बाद के अनुभव को साझा किया है.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका अरोड़ा ने शेयर की नई फोटो
  • एक्ट्रेस ने सभी को कहा थैंक्स
  • एक्ट्रेस का कुछ दिनों पहले हुआ था एक्सीडेंट

Malaika Arora latest post: बॉलीवुड (Bollywood) की पॉपुलर आइटम डांसर और टीवी की दुनिया में मशहूर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कुछ समय पहले ही बड़ी मुसीबत में फंस गई थीं. एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया था. इस वजह से उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड भी होना पड़ा था. कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी एक फोटो सामने आई थी. इस फोटो में उनके सिर पर पट्टी बंधी थी और साफतौर पर नजर आ रहा था कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. एक्ट्रेस कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से भी दूर थीं. हाल ही में उन्होंने चोट से रिकवरी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे योग करती नजर आईं. अब एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर इस हादसे के बाद के अपने अनुभव को साझा किया है.  

मलाइका ने सभी को कहा शुक्रिया

मलाइका ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें वे शीशे से बाहर की ओर झांकती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा- ''पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ जो घटनाएं हुईं वो मेरे लिए अविश्वसनीय थीं. इसके बारे में मैं सोच रही हूं तो मुझे ऐसा लग रहा है कि ये किसी फिल्म का सीन है और ऐसा असल में नहीं हुआ है. शुक्र है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद मैंने ये महसूस किया कि मेरे आसपास मेरी देखभाल करने वाले ढेर सारे लोग थे. मेरा स्टाफ इसमें शामिल था. मेरा परिवार जो लगातार मेरे साथ खड़ा रहा. वो सभी लोग जो मुझे देखने के लिए हॉस्पिटल आए और जिन्होंने मुझे अस्पताल तक पहुंचाया और जिस हॉस्पिटल में मैं थी वहां का अमेजिंग स्टाफ.''

Advertisement

 

''मेरे डॉक्टर्स ने मेरी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा. वे काफी केयरिंग थे और हर स्टेप में उन्होंने मेरा साथ दिया. मैं उन्हीं की वजह से सेफ फील कर पाई और इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं. जितना प्यार मुझे मेरे परिवार, मेरे दोस्त, मेरी टीम और मेरे इंस्टा फैंस से मिला वो दिल को तसल्ली देने वाला था. ये सब मोमेंट्स ऐसे होते हैं जहां हमें अपने शुभचिंतकों को, अपने चाहनेवालों को और सहायता करने वालों के प्रति हमेशा आदर और आभार का भाव रखना चाहिए. जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो यही लोग आपकी मदद को आगे आते हैं.''

Malaika Arora Accident: मलाइका अरोड़ा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस

मलाइका ने दिया हेल्थ अपडेट

''अंत में मैं हर उस शख्स को बहुत-बहुत शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की दुआ की. मैं अब रिकवरी की तरफ तेजी से बढ़ रही हूं. मैं इस बात का विश्वास देती हूं कि मैं एक फाइटर हूं और जब तक आपको भनक लगेगी मैं वापसी कर चुकी होऊंगी.'' बता दें कि जब मलाइका अस्पताल में एडमिट थीं उस दौरान उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी उन्हें देखने गए थे.

Advertisement
Advertisement