Third Day of Anant Ambani Radhika Merchant Pre-Wedding celebrations: गुजरात के जामनगर में जश्न का माहौल है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और स्पोर्ट्स की दुनिया के दिग्गज इस पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचे हुए हैं. तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिविटी का आज आखिरी दिन है. हर दिन बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है. लेकिन आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, हम आपको बताते हैं शनिवार शाम से लेकर अभी तक क्या-क्या हुआ. दस ऐसे खास मोमेंट्स जो आइकॉनिक हो गए.
प्रेग्नेंट दीपिका का डांस
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर आग ही लगा दी. उन्होंने रणवीर सिंह संग परफॉर्मेंस दी. दीपिका ने गोल्डन लहंगे में शाइन क्या और गल्लां गूडियां गाने पर खूब जमकर डांस मूव्स दिखाए. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
तीनों खान एकसाथ
इस मोमेंट को शनिवार की रात का सबसे बेस्ट और आइकॉनिक मोमेंट कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा. हर सिनेमा लवर के लिए ये किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं है. पार्टी में स्टेज पर तीनों खान एकसाथ जो दिखाई दिए. अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के सेकंड डे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने नाटू-नाटू सॉन्ग पर धुआंधार डांस किया. तीनों खान्स ने फिर एक साथ सलमान का मोस्ट फेमस टॉवल डांस स्टेप भी किया. इसके अलावा सलमान खान ने अपने कई हिट वेडिंग गानों पर सोलो डांस परफॉर्मेंस भी दी. बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने भी पठान के टाइल सॉन्ग पर रॉकिंग सोलो परफॉर्मेंस दी. शाहरुख-सलमान और आमिर डांस को सभी ने खूब एन्जॉय किया.
धोनी ने खेला डांडिया
अंबानी की पार्टी से महेंद्र सिंह धोनी के खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें धोनी, नीता और मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी संग नजर डांडिया डांस करते दिखे. वीडियो में देख सकते हैं कि आकाश महेंद्र सिंह धोनी को डांडिया डांस के कुछ मूव्स सिखा रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को इंप्रेस कर रही है. एक दूसरे वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी डीजे ब्रावो संग भी डांडिया डांस करते दिखे. देसी म्यूजिक पर डीजे ब्रावो के डांस मूव्स फैंस का दिल जीत रहे हैं. धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी गरबा नाइट में झूमती दिखीं.
अनंत ने किया राहा को लाड़
एक और वीडियो खूब वायरल होता दिखा, जहां अनंत अंबानी आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की लाडली राहा पर प्यार लुटाते नजर आए. अनंत ने राहा को वीडियो में पुचकारते हुए दिखाई दिए.
मां-बेटी की ट्विनिंग
इसी के साथ एक और वीडियो सामने आया जहां आलिया भट्ट और राहा कपूर ट्विनिंग करते दिखाई दिए. दोनों अनंत अंबानी से मिले लेकिन फैंस का ध्यान आलिया और राहा के कपड़ों पर गया. दोनों एक जैसी प्रिंटेड ब्राउन ड्रेस पहनी थी. दोनों ही बेहद प्यारी लग रही थीं.
नीता-मुकेश का डांस
नीता अंबानी को डांस और कल्चर से कितना प्यार है, इस बात हर कोई वाकिफ है. ऐसे में दूसरे दिन उनकी परफॉर्मेंस ना हो ये तो हो ही नहीं सकता. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का डांस वीडियो वायरल हुआ तो हर कोई देखता रह गया. प्यार हुआ इकरार हुआ गाने पर दोनों डांस करते नजर आए. कपल ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.
बेटी संग नीता की परफॉर्मेंस
नीता अंबानी ने ना सिर्फ मुकेश अंबानी संग डांस किया बल्कि बेटी ईशा संग भी स्टेप्स मैच किए. नीता आलिया भट्ट के फिल्म कलंक के गाने परदेसिया पर थिरकती दिखीं. इसमें उनका साथ बेटी ईशा ने दिया. दोनों की अंदाज पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
राधिका-अनंत का डांस
दूसरे दिन मंगेतर राधिका मर्चेंट संग अनंत ने भी जमकर डांस किया. शम्मी कपूर-मुमताज के फेमस गाने आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे पर दोनों जमकर फन करते दिखे. कपल का अंदाज देख हर कोई तालियां बजाता दिखा.
नीता-दिलजीत की गुज्जू टॉक्स
इसी के साथ नीता अंबानी का गुजराती में बात करना भी लोगों को खूब पसंद आया. सेकेंड डे दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया. स्टेज पर सिंगर ने आग लगा दी. हर कोई उनकी धुन पर नाचता दिखा. इस परफॉर्मेंस के दौरान का एक वीडियो सामने आया, जहां नीता अंबानी ने दिलजीत से गुजराती में सवाल जवाब किए.
शाहरुख बोले जय श्री राम
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में किंग खान हमेशा की तरह अपने रॉयल अंदाज में दिल जीतते दिखे. उन्होंने स्टेज पर एंट्री लेते ही सबसे पहले जय श्रीराम का नारा लगाया. इसके बाद उन्होंने कपल को बधाई देते हुए कहा- जय श्री राम. आप लोग सभी का डांस देख चुके हैं. हम साथ-साथ का जो प्रेम है. वो बिना दुआओं के आगे नहीं बढ़ता है.
आज इस जश्न की आखिरी रात है, देखना दिलचस्प होगा कि आज कितने खास आइकॉनिक मोमेंट्स मिलेंगे.