scorecardresearch
 

रोलर कोस्टर राइड से लेकर सूशी खाने तक, ऐसे बीती लंदन में लीजा हेडन की छुट्टियां

लीजा हेडन पिछले 6 हफ्तें से लंदन में अपनी छुट्टियां बिता रही थीं , जां उन्होंने परिवार और बच्चों संग खूब मस्ती की है, वहीं की कुछ तस्वीरें शेयर कर लीजा ने कहा मैं इन पलों को दोबारा जीना चाहती हूं.

Advertisement
X
रोलर कोस्टर राइड से लेकर सूशी खाने तक, ऐसे बीती लंदन में लीजा हेडन की छुट्टियां
रोलर कोस्टर राइड से लेकर सूशी खाने तक, ऐसे बीती लंदन में लीजा हेडन की छुट्टियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐसा बीता लीजा का लंदन वीकेंड
  • बच्चों संग की रोलर कोस्टर राइड
  • बहन संग मनाया क्रिसमस

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, तस्वीरें उनके लंदन वीकेंड की हैं. लीजा कई हफ्तों से अपने पति डिनो लालवानी और अपने तीनों बच्चों के साथ लंदन में अपनी छुट्टियां बिता रही थी. वहीं उन्होंने कोस्टर राइड्स भी की, लंदन की सड़को पर सैर भी की, और तस्वीरों को देखकर लगता है वहां का फेमस खाना भी उन्होंने बहुत शौक से खाया है.

बच्चों संग की रोलस कोस्टर राइड

शेयर की हुई तस्वीरों में लीजा के लंदन ट्रिप की कुछ झलके हैं. एक तस्वीर में लीजा रोलर कोस्टर पर अपने पति और दोनों बच्चों के साथ एजॉय करती नजर आ रही हैं. लीजा ने वहां अपने बहन जूलिया हेडन के साथ भी अच्छा खासा टाइम स्पेंड किया. तस्वीरें शेयर करते हुए लीजा ने लिखा पिछले 6 हफ्तों को याद करते हुए, ट्रिप पर बहुत मजा आया, काश हम यह दोबारा कर सकें.

Advertisement

3 महीने के बेटे संग Neha Dhupia की पूल में मस्ती, बेटी को हवा में उछालकर यूं खेलते दिखे पति, Video

लंदन में ही मनाया क्रिसमस

शेयर की हुई एक और तस्वीर में लीजा सेंटा कैप पहने हुई हैं, मतलब लीजा ने अपना क्रिसमस भी लंदन की सर्दी में सेलिब्रेट किया है. तस्वीर में लीजा अपनी बहन के साथ नजर आ रही है, साथ ही अपने छोटे बेटे की लीजा ने स्केटिंग करते हुए एक प्यारी सी वीडियो भी शेयर की हैं. लीजा द्वारा शेयर की हुई हर तस्वीर में उन्होंने अपने बच्चों के चहरे पर स्टीकर लगा रखा है. 

BB में वॉयलेंट हुईं Devoleena, Abhijeet को कहा-तेरे ऊपर थूकना चाहिए, ब्रेकडाउन के बाद बाथरूम में हुईं लॉक

हाल ही में हुए बेटी

लीजा हेडन इंडिया की टॉप मॉडल्स में गिनी जाती है. उन्होंने क्वीन, आयशा, हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता है.  2016 में बिजनेसमैन डिनो लालवानी से शादी कर लीजा ने मई 2017 में अपने पहले बेटे जैक को जन्म दिया. उनके दूसरे बेटे, लियो का जन्म जनवरी 2020 में हुआ था. हाल ही में लीजा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम लीजा ने लारा रखा है.


 

Advertisement
Advertisement