scorecardresearch
 

प्लेन में रोमांस कर चुके टाइगर श्रॉफ, करण जौहर बोले- जब मैंने किया तो पकड़ा गया...

कॉफी विद करण शो में इस बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन नजर आने वाले हैं. कॉफी काउच पर दोनों ही स्टार्स अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे करते दिखेंगे. कृति और टाइगर के सामने करण ने भी अपना एक सुपर सीक्रेट रिवील कर दिया है, जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. 

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

करण जौहर का स्पाइसी चैट शो कॉफी विद करण खूब धमाल मचा रहा है. शो में सिर्फ सेलिब्रिटी गेस्ट ही नहीं, बल्कि करण जौहर खुद भी अपनी लाइफ के सीक्रेट्स रिवील करते हुए नजर आते हैं. अब करण ने अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. 

टाइगर ने हवा में किया है मेकआउट

कॉफी विद करण शो में इस बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन नजर आने वाले हैं. कॉफी काउच पर दोनों ही स्टार्स अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे करते दिखेंगे. कृति और टाइगर के सामने करण ने भी अपना एक सुपर सीक्रेट भी रिवील कर दिया है. 

दरअसल, शो में एक रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने टागर श्रॉफ से पूछा- वो कौन सी वियर्ड प्लेस है, जहां आपने मेकआउट किया? इसपर टाइगर ने कहा- हवा में... मेरे ख्याल से ये वियर्ड नहीं है, मेरे लिए ये काफी एडवेंचरस है. टाइगर के इस खुलासे पर करण जौहर काफी इंप्रेस नजर आते हैं. वे कहते हैं- ओह! माइल हाई क्लब? तुम भी मेंबर हो. मुझे नहीं पता कि लोग कैसे कर लेते हैं. हम शो के बाद इसपर बात करते हैं. 

Advertisement

जब करण जौहर ने किया मेकआउट तो...

करण जौहर इसके बाद अपने एक एंसीडेंट के बारे में बताते हैं. वे कहते हैं- मेकआउट करने की कोशिश की थी, लेकिन टॉयलेट इतना बड़ा नहीं था. मेरा लक देखिए, मैं पकड़ा गया, तो मेरे लिए ये एक मेसी सिनेरियो था. 

करण जौहर पहले भी फिल्म कंपेनियन संग बातचीत में लाइफ पार्टनर को लेकर अपनी फीलिंग्स बयां कर चुके हैं. करण ने कहा था- मुझे सबसे ज्यादा पछतावा इस बात का है कि मैंने जिंदगी के उस पार्ट को ज्यादा महत्व नहीं दिया. मुझे लगता है कि अब उसके लिए देर हो गई है. लाइफ पार्टनर ढूंढने के लिए मुझे लगता है कि अब देर हो गई है. मेरा मानना है कि एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो कर सकता है वो पैरेंट्स, बच्चे उस चीज को पूरा नहीं कर सकते. वो जगह सिर्फ आपके पार्टनर के लिए होती है, रिलेशनशिप रोमांस के लिए होती है. मेरे जिंदगी में ये खाली है और इस चीज का मुझे पछतावा है. 

शो की बात करें तो इस बार कॉफी विद करण काफी धमाकेदार होने वाला है. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपने दिलचस्प अंदाज से शो का एंटरटेनमेंट लेवल हाई करते दिखेंगे. कॉफी काउच पर कृति और टाइगर को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement