आखिरकार वो पल आ ही गया है, जब रणबीर कपूर अपनी लेड लव आलिया भट्ट संग शादी रचा रहे हैं. आलिया को दुल्हन बनाकर विदा करने के लिए रणबीर की बारात निकल चुकी है. आज एक दूजे संग सात फेरे लेकर आलिया और रणबीर हमेशा के लिए एक होने वाले हैं. दोनों की शादी के साथ उनके इश्क और प्यार की नई दास्तां शुरू हो रही है.
रणबीर की शादी में सबको खल रही ऋषि कपूर की कमी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने यूं तो अपनी इंटीमेट वेडिंग को खास और यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है. लेकिन रणबीर की शादी में फैमिली और फैंस को अगर किसी चीज की कमी खल रही है, तो वो है ऋषि कपूर की. ऋषि कपूर आज होते तो रणबीर की शादी का मजा दोगुना हो जाता. ऋषि कपूर भले ही अपने बेटे की शादी का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके परिवार के दिलों में जिंदा रहेंगी.
क्यों इंटीमेट वेडिंग कर रहे रणबीर?
रणबीर कपूर एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं. ऐसे में उन्होंने धूमधाम से शादी करने के बजाए इंटीमेट तरीके से शादी रचाने का फैसला किया. रणबीर और आलिया की शादी सिर्फ दोनों परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदी में हो रही है. शादी का हर फंक्शन बेहद सिंपलिसिटी के साथ हुआ और अब शादी भी इंटीमेट तरीके से हो रही है.
बेटे रणबीर से इतनी अलग थी ऋषि कपूर की शादी
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर की शादी जितनी सादगी से हो रही है उनके पापा ऋषि कपूर की शादी उतनी ही ग्रैंड हुई थी. नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी साल 1980 में हुई थी और वो उस साल की सबसे बड़ी शादी में से एक थी. उनकी शादी में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इनविटेशन दिया गया था. उस समय की समय की सबसे बड़ी शादी के लिए आरके हाउसे के पूरे एरिया को सजाया गया था.
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी का जश्न करीब 20 दिनों तक चला था. नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी में इतने लोग आए थे कि ऋषि कपूर भीड़ को देखकर अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे.
वहीं, रणबीर की बात करें तो उनकी शादी में सिर्फ कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. रणबीर की शादी में गाना-बजाना भी नहीं हुआ और यहां तक की आलिया को विदा करने के लिए रणबीर धूमधाम से घोड़ी पर चढ़कर बारात भी नहीं ले जा रहे हैं. सभी वेडिंग फंक्शन की तरह शादी भी बेहद सादगी से हो रही है. शादी में मेहमानों ने आना शुरू कर दिया है. शादी का मुहूर्त भी लग चुका है. बस कुछ पलों में रणबीर और आलिया हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे.