अपनी आवाज और गायकी से लोगों के दिलों मं उतरने वाले फेमस सिंगर केके की मौत से हर किसी को गहरा सदमा पहुंचा है. मंगलवार को एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद केके की तबीयत बिगड़ी और देखते ही देखते सिंगर ने दम तोड़ दिया. इतने फिट और शानदार सिंगर का यूं अचानक चले जाना म्यूजिक जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है.
इन टीवी शोज में केके ने दी थी आवाज
केके ने बॉलीवुड के कई हिट गानों में अपनी गायकी का जादू बिखेरा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तड़प तड़प, तू ही मेरी शब है, खुदा जाने जैसे ब्लॉकबस्टर गानों से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले केके कई पॉपुलर टीवी शोज के लिए भी गा चुके हैं.
क्यों KK का चेहरा नहीं पहचानते थे फैंस? पूछते थे- आप वहीं हैं जिसने तड़प-तड़प के गाया?
जस्ट मोहब्बत सीरियल का टाइटल सॉन्ग 'Don’t darofy, simply karofy' गाने को केके ने ही गाया था. जस्ट मोहब्बत एक हिंदी टेलीविजन ड्रामा सीरीज थी, जो पहली बार साल 1996 में आई थी.
जस्ट मोहब्बत सीरियल के अलावा केके ने कई टेलीविजन सीरियल में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. इनमें शाका लाका बूम बूम, कुछ झुकी सी पलकें, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि और जस्ट डांस शामिल हैं.
आवाज के जादूगर KK ने नहीं ली थी म्यूजिकल ट्रेनिंग, किशोर कुमार को मानते थे इंस्पिरेशन
टीवी पर कपिल के शो में आखिरी बार दिखे थे केके
केके ने फिल्मों और सीरियल्स के अलावा साल 2010 में श्रेया घोषाल के साथ एक टीवी अवॉर्ड शो का थीम सॉन्ग भी गाया था. साल 2015 में केके सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल जूनियर सीजन 2 में दिखे थे. टीवी पर केके को आखिरी बार कपिल शर्मा के शो में देखा गया था. शो में केके ने कपिल संग खूब समा बांधा था.
केके सिर्फ 53 साल के थे. इतनी कम उम्र में इतने शानदार सिंगर का यूं चले जाना काफी हार्ट ब्रेकिंग है. केके तो हमेशा के लिए चले गए, लेकिन अपने पीछे कई यादें छोड़ गए.