scorecardresearch
 

किशोर के बंगले की नीचे दफन हैं उनकी पहली कार, बेटे अमित कुमार ने बताई वजह

किशोर की खुराफातों के किस्से भी, उनके गानों जितने ही मजेदार हैं. उनके बहुत से किस्से तो लोगों को मुंह जबानी याद हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास अपने दौर की एक महंगी और शानदार कार थी, जो अब उन्हीं के बंगले के नीचे दफन है?

Advertisement
X
किशोर कुमार, रुमा गुहा ठाकुरता
किशोर कुमार, रुमा गुहा ठाकुरता

बॉलीवुड लेजेंड किशोर कुमार के गाए गीत, दशकों बाद भी लोगों के लिए उतने ही ताजे हैं, जितने पहली बार सुने पर थे. एक्टर-सिंगर किशोर कुमार जितने टैलेंटेड थे, उतने ही खुराफाती भी. और इसी वजह से उन्हें अक्सर 'मैड जीनियस' भी कहा जाता है. 

अपने भाई की पार्टी में ही परफॉर्म करने के लिए 25 पैसे प्रति गाना चार्ज करना हो, या एक प्रोड्यूसर से अपने पैसे वसूलने के लिए आधा सिर मुंडवा लेना... किशोर की खुराफातों के किस्से भी, उनके गानों जितने ही मजेदार हैं. उनके बहुत से किस्से तो लोगों को मुंहजबानी याद हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पास अपने दौर की एक महंगी और शानदार कार थी, जो अब उन्हीं के बंगले के नीचे दफन है? इस किस्से का जिक्र किशोर के बेटे, अमित कुमार ने एक शो में किया था. 

किशोर ने घर में दफ्ना दी अपनी पहली कार 
मुंबई के जुहू इलाके में किशोर कुमार का बंगला, गौरी कुंज एक समय फिल्मी हलचल से खूब गुलजार रहा करता था. इस बंगले के बारे में कपिल ने अमित कुमार से सवाल करते हुए पूछा था, 'हमने सुना है आपके घर के नीचे कार दबी हुई है?' 

Advertisement

अमित ने मुस्कुराते हुए बताया, 'बिल्कुल सही है. हमारा जो बंगला है, किशोर साहब का बंगला... वो जब पहली बार हीरो बने, तो पहले उन्होंने वो गाड़ी खरीदी थी. मेरी मम्मी और उन्होंने मिल के, ग्रीन कलर की वो गाड़ी खरीदी थी. उस जमाने में, 1949 में उन्होंने वो गाड़ी खरीदी थी, 1950 में उनकी शादी हुई थी. वो गाड़ी 10-12 साल तक थी. मैंने देखी है वो गाड़ी, 1959 तक देखी है. वो ग्रीन कलर की गाड़ी वहां खड़ी हुई है.'

ये पूछने पर कि वो गाड़ी धरती के नीचे कैसे पहुंची? अमित ने हंसते हुए बताया कि इसकी वजह उनके पेरेंट्स का अलग होना है. अमित ने कहा, 'मेरे पिता जी ऐसे ही थे. जिस दिन उनका डिवोर्स हुआ, उन्होंने वो गाड़ी भी दफना दी.' अमित ने 2022 के एक इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि किशोर कुमार ने जो कार बंगले में दफनाई, वो ग्रीन कलर की मॉरिस माइनर कार थी. 

किशोर कुमार ने की थी 4 शादियां
अमित की मां रुमा गुहा ठाकुरता, इंडिया के आइकॉनिक फिल्ममेकर सत्यजित रे की भांजी थीं. उन्होंने 1950 में किशोर कुमार से शादी की और 1952 में अमित को जन्म दिया. रुमा ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया था. उन्होंने दिलीप कुमार की डेब्यू फिल्म 'ज्वार भाटा' में काम किया था.

Advertisement
किशोर कुमार, रुमा गुहा ठाकुरता

किशोर से डिवोर्स होने के बाद रुमा ने दोबारा शादी की और उनके दो और बच्चे हुए. 2019 में, कोलकाता में उनका निधन हुआ था. दूसरी तरफ, किशोर कुमार ने रुमा से अलग होने के बाद मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंदावरकर से भी शादी की. लीना 1987 में किशोर के निधन तक उनके साथ रहीं. 

विराट कोहली का भी है किशोर के बंगले से कनेक्शन
2022 में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने, किशोर कुमार के इस बंगले का एक हिस्सा किराए पर लिया है. अब विराट ने उसे एक रेस्टोरेंट में कन्वर्ट कर दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement