बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सात साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली कियारा ने कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. तीन महीने पहले अगस्त में रिलीज फिल्म शेरशाह के बाद से कियारा आडवाणी के काफी चर्चे हुए हैं. आजतक एजेंडा में कियारा ने अपने बॉलीवुड करियर के दमदार किरदारों पर बात करते हुए शेरशाह के 'डिंपल चीमा' भूमिका पर अपना अनुभव साझा किया.
कियारा आडवाणी ने कहा 'मुझे फिल्म की नरेशन में ही ऐसा महसूस हुआ कि ये कहानी पूरी दुनिया के सामने आनी चाहिए. डिंपल के साथ जब मेरी पहली मुलाकात हुई तो उन्हें देखकर लगा कि विक्रम बत्रा को उनके टक्कर की कुड़ी मिली. इस फिल्म को जिसने भी देखा होगा, उसे खुद को उससे जुड़ा हुआ महसूस हुआ होगा.'
अपने किरदारों पर कॉम्प्लीमेंट पर कैसा महसूस होता है?
'मुझे अपने सभी किरदार से अलग ही लगाव होता है. प्रीति हो, मोनिका हो या डिंपल हो, जब लोग मुझे उस नाम से बुलाते हैं तो इससे बड़ा कॉम्प्लीमेंट और कुछ नहीं होता. जब डिंपल से मिली तब वह मेरे दिल को छू गया. उन्होंने अपनी कहानी बहुत अच्छे से निस्वार्थ भाव से सुनाई, विक्रम बत्रा से उनकी प्रेम कहानी. करगिल में फिल्म के दौरान कियारा आडवाणी भी प्रमोशन के लिए गई थीं. एक्ट्रेस ने करगिल में सेना को देखकर भी गर्व महसूस होता है.'
असल जिंदगी में लिव इन या सरोगेसी को चांस देंगी कृति सेनन? दिया ये जवाब
कबीर सिंह मुझे कभी नहीं छोड़ने वाला: कियारा
मॉडरेटर गौरव सी सावंत ने कियारा से 'कबीर सिंह' फिल्म में थप्पड़ वाले सीन पर सवाल किया कि इसमें लोगों के निगेटिव रिस्पॉन्स पर उनका क्या ख्याल है. इस सवाल पर कियारा कहती हैं- 'यह फिल्म मुझे कभी नहीं छोड़ने वाला. फिल्म को लोगों ने दो अलग-अलग नजरिए से देखा. उसमें थप्पड़ वाला सीन बस उस फिल्म में एक मोमेंट था, पर लोग उसे गलत नजरिए से देख रहे थे. रियल लाइफ में मुझे भी यह गलत लगता है. फिल्म को क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स तो मिला पर लोगों ने थप्पड़ वाले सीन को कुछ अलग ही तरह से देखा.'
अपने किरदारों पर कियारा का क्या कहना है?
कियारा ने कहा कि जब लोग उन्हें कियारा नहीं बल्कि फिल्म में अपने किरदारों के नाम से बुलाते हैं, तब बहुत अच्छा लगता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वे बचपन से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. फैमिली से उन्हें अपने करियर बनाने में बहुत सपोर्ट मिला. जब बॉलीवुड में आई तो लोगों के दिल में जगह बनाने में थोड़ा समय लगा पर धीरे-धीरे अपने काम के बलबूते पहचान बनाई है.
कृति सेनन के लिए मोटा होना नहीं आसान, खाए छोले-भटूरे, बंद किया जिम, फिर बढ़ा वजन
कौन सा किरदार है कियारा का फेवरेट?
एक्ट्रेस ने अपने पसंदीदा किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि कबीर सिंह फिल्म की रिलीज के समय मुझे गिल्टी फिल्म का ऑफर मिला था. इसमें नानकी दत्ता का रोल आंदोलनकारी की तरह था. मुझे अपना यह कैरेक्टर सबसे ज्यादा पसंद है.
सात सालों में कियारा की फिल्म लिस्ट
कियारा आडवाणी अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव के बाद आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने साल 2014 में फिल्म फगली से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 2016 में वे एमएस धोनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद वे मशीन, कलंक, लस्ट स्टोरीज, कबीर सिंह, गुड न्यूज, गिल्टी (नेटफ्लिक्स), अंग्रेजी मीडियम, लक्ष्मी, इंदू की जवानी, शेरशाह में काम किया. उनकी आने वाली फिल्मों में भूल भूलैया 2, गोविंदा नाम मेरा, जुग जुग जियो है.