scorecardresearch
 

सनी देओल की 'जाट' से भी कम रहा 'केसरी 2' का वीकेंड कलेक्शन, मंडे के भरोसे टिकी फिल्म की नाव

शुक्रवार को जब 'केसरी चैप्टर 2' थिएटर्स में पहुंची तो रिस्पॉन्स थोड़ा सा फीका नजर आया. फिर भी फिल्म ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी मगर अब मामला ये है कि 'केसरी 2' की नैया वहीं आकर फंस गई है, जहां लॉकडाउन के बाद से कई बड़ी फिल्में फंस चुकी हैं- मंडे.

Advertisement
X
बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी 2' की नाव को मंडे का सहारा
बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी 2' की नाव को मंडे का सहारा

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' शुक्रवार को काफी पॉजिटिव चर्चा के बीच थिएटर्स में रिलीज हुई. रिलीज से पहले फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी जिसमें कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने फिल्म देखी और सार्वजनिक रूप से इसकी बहुत तारीफ की. अक्षय और फिल्म के मेकर्स ने एक और अनोखा काम ये किया कि मीडिया से पहले फिल्म फैन्स को दिखाई गई. 

इस स्पेशल स्क्रीनिंग से फैन्स के जिस तरह के रिएक्शन सामने आए उससे लगा कि फिल्म को रिलीज के बाद जनता से धमाकेदार रिसेप्शन मिलने वाला है. मगर शुक्रवार को जब फिल्म थिएटर्स में पहुंची तो रिस्पॉन्स थोड़ा सा फीका नजर आया. फिर भी फिल्म ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी मगर अब मामला ये है कि 'केसरी 2' की नैया वहीं आकर फंस गई है, जहां लॉकडाउन के बाद से कई बड़ी फिल्में फंस चुकी हैं- मंडे. इसकी वजह है 'केसरी 2' का वीकेंड कलेक्शन. 

अक्षय की फिल्म के लिए बहुत खास नहीं रहा वीकेंड 
शुक्रवार को 7.84 करोड़ कमाकर ओपनिंग करने वाली 'केसरी 2' ने शनिवार को ग्रोथ के साथ 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. संडे को फिल्म की कमाई थोड़ी और बढ़कर 11.70 करोड़ तक पहुंच गई और पहले वीकेंड का फाइनल कलेक्शन 29.62 करोड़ रुपये हुआ. 

Advertisement

अक्षय की फिल्मों के लिए फर्स्ट वीकेंड में 30 करोड़ की रेंज में कलेक्शन करना 2010 से 2015 वाले दौर की बात हुआ करती थी. उस दौरान अक्षय की 'हाउसफुल', 'खिलाड़ी 786' और 'बेबी' जैसी फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन 30-40 करोड़ के बीच होते थे. मगर लॉकडाउन के बाद से देखें तो अक्षय की बड़ी फ्लॉप फिल्मों 'बच्चन पांडे', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सम्राट पृथ्वीराज' का वीकेंड कलेक्शन भी 40 करोड़ के करीब पहुंचा था. 

अक्षय की पिछली रिलीज, इसी साल की शुरुआत में आई 'स्काईफोर्स' का वीकेंड कलेक्शन 72 करोड़ रुपये से ज्यादा रिपोर्ट किया गया था. यानी इस फिल्म के मुकाबले 'केसरी 2' का वीकेंड कलेक्शन आधे से भी कम है.

अक्षय के हाल के हिसाब से ठीकठाक रही 'केसरी 2'
'केसरी 2' उस समय आई है जब अक्षय बॉक्स ऑफिस पर 3 साल में 10 फ्लॉप फिल्में डिलीवर कर चुके हैं. ऐसे में जनता का अक्षय कर विश्वास डावांडोल जरूर है. मगर वीकेंड में हर दिन जिस तरह फिल्म की कमाई बढ़ी, वो एक पॉजिटिव साइन जरूर रहा. इससे ये दिखा कि जनता में फिल्म की चर्चा तो है. फिर भी अगर कॉन्टेक्स्ट में तुलना करें तो 'गदर 2' के बाद सनी देओल का असली टेस्ट मानी जा रही फिल्म 'जाट' ने भी 'केसरी 2' से बेहतर प्रदर्शन किया था. अक्षय की फिल्म से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. 

Advertisement

ऐसे में 'केसरी 2' का आगे का सफर अब पूरी तरह सोमवार पर डिपेंड हो गया है. वीकेंड में अच्छी-खासी कमाई करके आ रही दमदार फिल्मों को भी मंडे एक तगड़ा झटका दे डालता है. छुट्टी वाले वीकेंड के बाद ये पहला वर्किंग डे होता है और इसीलिए फिल्मों की कमाई घट जाती है. लेकिन जिन फिल्मों के लिए जनता में जेनुइन दिलचस्पी होती है और जिनका वर्ड ऑफ माउथ बहुत कमाल का होता है वो मंडे को भी टिकी रहती हैं. 

जैसे- सनी देओल की 'जाट' ने ही अपने पहले मंडे को, पहले शुक्रवार से ज्यादा कलेक्शन किया था. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय की फिल्म सोमवार को कितनी कमाई करती है. क्योंकि चौथे दिन कमाई में जितनी कम गिरावट आएगी, 'केसरी 2' का बॉक्स ऑफिस पर भविष्य उतना मजबूत होगा. अक्षय की फिल्म अगर सोमवार को 5-6 करोड़ की रेंज में भी कलेक्शन कर लेती है तो फिल्म के पास लंबे रन में अच्छी कमाई करने का एक मौका होगा वरना अक्षय के खाते में केवल एक और फ्लॉप दर्ज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement