scorecardresearch
 

रोमांस में डूबे कार्तिक-अनन्या, 'तू मेरी मैं तेरा...' फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज

फिल्म  'भूल भुलैया 3' से बॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के साथ आने वाले हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो गया है, अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे

फिल्म 'भूल भुलैया 3' से बॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के साथ आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो गया है, अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसकी रिलीज डेट भी फाइनल कर दी है. ये फिल्म 13 फरवरी 2026 (वैलेंटाइन डे वीकेंड) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में दिखाई देंगी. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे दूसरी बार ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. कार्तिक और अनन्या की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है 

वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज

फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. करण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'प्यार में डूबा हुआ.. हमारे रे से मिलिए और उनकी रूमी (अनन्या पांडे) से परिचय करवाइए. करण ने जो फोटो शेयर की है, उसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक दूसरे को किस कर रहे है. दोनों ने अपने लिप्स के आगे पासपोर्ट लगाया हुआ है. पोस्टर से साफ है कि ये एक रोमांटिक जॉनर मूवी होने वाली है.

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' अगले वैलेंटाइन्स वीक पर 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

दूसरी बार साथ दिखेंगे कार्तिक-अनन्या
बता दें कि इस फिल्म के साथ कार्तिक और अनन्या दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इस फिल्म से पहले 'पति-पत्नी और वो' में साथ काम कर चुके हैं. जिसमें भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में थीं. अब दर्शक एक बार फिर इन दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

करण-कार्तिक की अनबन हुई खत्म
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच 2021 में अनबन हुई थी. जिसकी वजह से कार्तिक को करण की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया गया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और लक्ष्य ललवानी लीड रोल में होने वाले थे. हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और करण जौहर ने कार्तिक के 33वें जन्मदिन पर उनके साथ एक नई फिल्म (तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी) का ऐलान किया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement