scorecardresearch
 

Kareena Kapoor की फोटो में Saif, Taimur के साथ तीसरा कौन? देखें Photo

करीना कपूर-सैफ अली खान तैमूर और जेह के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. जहां से करीना कई फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल की शेयर की करीना की एक तस्वीर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी, जब सैफ अली खान, तैमूर के साथ एक तीसरा शख्स भी दिखाई दिया.

Advertisement
X
Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) फिलहाल लंदन में हैं और फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं. तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ छुट्टियां मना रहे सैफ और करीना ने साथ में द रोलिंग स्टोन्स कॉन्सर्ट अटेंड किया वहीं, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया. करीना कपूर ने परिवार के साथ बिताए इस यादगार ट्रिप की कुछ फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की हैं. इन्हीं तस्वीरों के साथ करीना ने एक फोटो और शेयर की है. जहां तैमूर अपने गॉडफादर के साथ नजर आ रहे हैं. 

करीना ने दिखाई तैमूर के गॉडफादर की झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने जब से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया है तब से वो अपनी लाइफ छोटी बड़ी झलकियां पोस्ट करती ही रहती हैं. करीना हाल ही में इंग्लैंड के विनचेस्टर बोर्डिंग स्कूल से एक फोटो शेयर की जहां उन्होंने तैमूर, पापा सैफ अली खान और उनके गॉडफादर की झलक दिखाई. करीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'पिता...भगवान तुल्य पिता...बेटा, विन्चेस्टर 2022'. ये फोटो विन्चेस्टर बोर्डिंग स्कूल के कॉरिडोर की है. 

 

करीना की पोस्ट इस फोटो पर सैफ की छोटी बहन सबा अली खान पटौदी ने भी कमेंट किया है. सबा  ने लिखा- 'माशाअल्लाह, अद्भुत पल!'  वहीं करीना के इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर तारीफ की हैं. सैफ-तैमूर को एक फ्रेम में देखकर यूजर्स करीना को भी साथ की एक फोटो पोस्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

जमीन पर लेटकर Neha Kakkar का पति संग डांस, ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा
 

करीना की गर्ल गैंग

करीना ने इससे पहले भी अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटो शेयर की थी. करीना की करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), अमृता अरोड़ा (Amruta Arora)और नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) के साथ की फोटो देखकर सभी को 'सेक्स एंड दि सिटी' (Sex In The City) का सीन याद आ गया. क्लैरिज बार के आगे पोज कर करीना ने लिखा- 'आप मेरे साथ बैठ नहीं सकते...लेकिन आप मेरे साथ खड़े होकर पोज कर सकते हैं, क्योंकि ये हमें सबसे ज्यादा पसंद है'

 

करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आने वाली है. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा करीना ने हाल ही में सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग भी पूरी कर ली है. यह फिल्म जापानी नॉवेल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है और इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

 

Advertisement
Advertisement