scorecardresearch
 

Kunal Kemmu के बर्थडे पर Kareena Kapoor ने स्पेशल अंदाज में किया विश, गले लगाकर दी बधाई

कुणाल खेमू आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. कुणाल खेमू को उनके बर्थडे पर बी टाउन के सेलेब्स से लेकर फैंस तक, सभी स्पेशल अंदाज में विश कर रहे हैं. लेकिन इन सबमें करीना ने अपनी स्वीटेस्ट विश से कुणाल खेमू का बर्थडे यादगार बना दिया है. 

Advertisement
X
कुणाल खेमू , करीना कपूर खान
कुणाल खेमू , करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुणाल खेमू आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं
  • खास है कुणाल के लिए करीना की विश

करीना कपूर खान एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी दोस्त, वाइफ, मां और भाभी भी हैं. करीना अपने एक्टिंग करियर के साथ अपने रिश्तों को भी काफी वेल्यू देती हैं. करीना ने आज अपने ब्रदर इन लॉ कुणाल खेमू को खास अंदाज में बर्थडे विश करके ये साबित कर दिया है कि वो अपनी फैमिली के हर मेंबर के कितना करीब हैं.

कुणाल के लिए करीना की स्वीट बर्थडे विश

जी हां, कुणाल खेमू आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में करीना ने अपनी विश से उनके बर्थडे को खास बना दिया है. कुणाल खेमू को उनके बर्थडे पर बी टाउन के सेलेब्स से लेकर फैंस तक, सभी स्पेशल अंदाज में विश कर रहे हैं. लेकिन इन सबमें करीना ने अपनी स्वीटेस्ट विश से कुणाल खेमू का बर्थडे यादगार बना दिया है. 

Urfi Javed की हर तरफ चर्चा, फ‍िर भी क्यों नहीं मिल रहा काम? 

 
Cannes 2022: वन ऑफ शोल्डर गाउन में Deepika Padukone ने कान्स में बिखेरा जलवा, ड्रीमी लुक पर फिदा हुए रणवीर 

कुणाल पर करीना ने लुटाया प्यार

करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुणाल खेमू संग एक एडोरेबल फोटो शेयर की है. फोटो में करीना कुणाल को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं. करीना और कुणाल को एक साथ इतना हैप्पी देखकर आप उनके स्ट्रॉन्ग बॉन्ड का भी अंदाजा लगा सकते हैं.  करीना ने कुणाल संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे डियरेस्ट ब्रदर-इन-लॉ को...लव यू. 

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू को आखिरी बार  ZEE5 की सीरीज अभय के तीसरे सीजन में देखा गया था. वे अब कंजूस मक्खीचूस और मलंग 2 में नजर आएंगे. खैर, कुणाल के बर्थडे पर हम भी एक्टर को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और हैप्पी लाइफ विश करते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement