बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत की धाकड़ ने बॉक्स पर दम तोड़ दिया है. कंगना की फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बुरी तरह फेल हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म घिस-घिस कर मुश्किल से सर्वाइव कर रही है. कार्तिक और कियारा की भूल भुलैया 2 ने कंगना की धाकड़ को धूल चटा दी है.
जी हां, एक तरफ जहां भूल भुलैया 2 कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर रही है, तो वहीं, धाकड़ बुरी तरह फिसलती जा रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की फिल्म रिलीज के 4-5 दिनों के बाद भी 2 करोड़ तक पहुंचने में स्ट्रगल कर रही है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो एक्ट्रेस की फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप भी बन सकती है.
पहली भूल भुलैया को तीन, दूसरी को दो एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, तब जाकर विद्या-कियारा को मिला कैरेक्टर
पांचवें दिन भी गिरी फिल्म की कमाई
धाकड़ की कमाई आगे बढ़ने के बजाए गिरती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 5वें दिन सिर्फ 25 लाख रुपये ही कमाए हैं, जो चौथे दिन से भी कम हैं. फिल्म ने सोमवार को यानी चौथे दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था और अगले ही दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ और भी ज्यादा नीचे गिर गया है. फिल्म का कलेक्शन वाकई में निराश करने वाला है.
धाकड़ ने किस दिन कमाए कितने रुपये
ओपनिंग डे पर कंगना की फिल्म ने 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. शनिवार को मूवी ने 1.05 करोड़ कमाए. उम्मीद की जा रही थी की वीकेंड पर फिल्म अच्छा परफॉर्म कर सकती है. लेकिन हैरानी की बात है कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन और भी नीचे गिर गया. छुट्टी के दिन फिल्म 98 लाख की कमाई करके ही सिमट गई.
आश्रम 3: प्रकाश झा को किस बात का डर? बोले- कुछ भी हो सकता है...
गौर करने वाली बात ये है कि कंगना की फिल्म लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. लेकिन इसका फिल्म को कोई फायदा नहीं पहुंचा. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरे हाल को देखते हुए इसे स्क्रीन से हटाकर कार्तिक और कियारा की भूल भुलैया 2 को जगह दी जा रही है.
कंगना ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी. लेकिन फिर भी फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई. लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस का हाल देखकर तो सबकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है.
क्या आप धाकड़ देखने में इंटरेस्टेड हैं?