करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने बच्चों संग एक फोटो शेयर की है. यह ग्रुप फोटो मालदीव वेकेशन की है. हालांकि, दोनों ही बहनें अब वेकेशन से मुंबई वापस आ चुकी हैं. वैसे करीना और करिश्मा ने मालदीव ट्रिप के दौरान सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर कीं, लेकिन करीना ने एक आखिरी फोटो शेयर ट्रिप पर 'द एंड' का टैग लगाया. करीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर दोनों ही अपने बच्चों संग बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. कैमरे की ओर सभी की पीठ है. फ्रंट में समंदर है और दोनों साइड्स में नारियल के पेड़ लगे हैं.
करीना ने शेयर की फोटो
फोटो में करीना ने व्हाइट और ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है. करिश्मा ऑल ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं. वहीं, जेह और तैमूर ने केवल शॉर्ट्स पहने हुए हैं. करिश्मा के बेटे ने भी शॉर्ट्स पहने हुए हैं, लेकिन बेटी ने रेड और ब्लैक बिकिनी पहनी हुई है. सभी लोग पानी में भीगे नजर आ रहे हैं. करीना ने ग्रुप फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में 'स्प्रिंग ब्रेक 2022' लिखा. साथ ही ब्लैक हार्ट इमोजी बनाई है.
समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा
फैन्स को करीना और करिश्मा की बच्चों संग यह फोटो बेहद पसंद आ रही है. कोई इसे 'क्यूट' बता रहा है तो किसी का कहना है कि दोनों बहनों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है. बीते वीकेंड करीना कपूर खान को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर दोनों बच्चों (जेह और तैमूर) संग स्पॉट किया गया था. इनके साथ बहन करिश्मा कपूर भी नजर आई थीं. वह भी अपने दोनों बच्चों को मालदीव वेकेशन पर लेकर गई थीं.
1 साल के हुए Kareena Kapoor के छोटे नवाब, भाई तैमूर का पीछा करते दिखे नन्हे जेह
समायरा और कियान भी इस वेकेशन को काफी एन्जॉय किया. करीना ने बीते दिन तैमूर और कियान की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे समंदर किनारे भागते नजर आ रहे थे. इसके अलावा करीना कपूर खान ने बेटे जेह संग भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों मां-बेटे समंदर किनारे बैठे नजर आ रहे थे. जेह रेत से खेल रहे थे और करीना सामने सनसेट का आनंद ले रही थीं. इस फोटो को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था.