
करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे एक दूसरे की काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक साथ काफी टाइम स्पेंड करती हैं. दोनों को पार्टी या गेट टुगेदर में एक साथ स्पॉट किया जाता है. ईस्टर 2021 के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने करीना कपूर खान को तोहफे में एक स्पेशल बॉक्स भेजा है, जिसमें काफी सारी चॉक्लेट्स हैं. जब वी मेट एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा की हैं.
मलाइका ने दिया खास तोहफा
करीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "थैंक यू माय लव मल्ला" वहीं साथ में एक हार्ट इमोटिकॉन भी पोस्ट किया है. करीना और मलाइका एक दूसरे के काफी करीब हैं. दोनों एक दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड भी शेयर करते हैं. फोटो में देखा जा सकता है बॉक्स के अंदर एनिमल शेप चॉक्लेट्स दिखाई दे रही हैं जो गोल्डन पेपर से रैप है.

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर, आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. ये फिल्म हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. मालूम हो एक्ट्रेस हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने 21 फरवरी 2021 को बेटे को जन्म दिया है. उनके बेटे का चेहरा देखने के लिए सभी लोग काफी बेताब हैं. आपको बता दें बेटे की जानकारी सैफ अली खान ने पोस्ट शेयर कर दी थी उन्होंने लिखा था कि हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. मां और बच्चा सुरक्षित के साथ स्वस्थ हैं. फैंस का बहुत शुक्रिया जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया.