scorecardresearch
 

करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म डायरेक्ट करेंगे Karan Johar, क्या Hrithik Roshan होंगे हीरो?

करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर अनाउंसमेंट की. फिल्म का प्रोडक्शन चल रहा है. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी भी नहीं हुई कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म के डायरेक्शन में व्यस्त हो चुके हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, करण जौहर
ऋतिक रोशन, करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर कर रहे एक्शन फिल्म की तैयारी
  • खुद करेंगे डायरेक्ट

फिल्ममेकर करण जौहर फिल्म 'तख्त' को डायरेक्ट करने वाले थे. फिल्म की स्टार कास्ट भी फाइनल हो चुकी थी. इसमें अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर नजर आने वाले थे, लेकिन पेंडेमिक के कारण फिल्म पोस्टपोन हो गई. बाद में करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर अनाउंसमेंट की. फिल्म का प्रोडक्शन चल रहा है. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी भी नहीं हुई कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म के डायरेक्शन में व्यस्त हो चुके हैं. 

बड़े बजट की होगी फिल्म
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर एक्शन फिल्म और लव स्टोरी को लेकर तैयारी कर रहे हैं. पहली बार ऐसा होगा जब करण एक एक्शन फिल्म का निर्देशन संभालेंगे. पोर्टल को सूत्र ने बताया कि करण ने फिल्म पर काम करना भी शुरू कर दिया है. कहा यह भी जा रहा है कि करण की यह फिल्म बड़े बजट के अंदर बनेगी. सुपरस्टार्स को इसमें कास्ट किया जाएगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सूत्र की मानें तो कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन इसका हिस्सा हो सकते हैं. ऋतिक अपनी एक्शन फिल्म 'कृष', 'कृष 3', 'बैंग बैंग', 'धूम 2' और 'वॉर' के लिए अच्छी तरह जाने जाते हैं. करण जौहर की एक्शन फिल्म के लिए ऋतिक एक परफेक्ट च्वॉइस बताए जा रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम कर चुके हैं. अगर इस फिल्म का हिस्सा ऋतिक बनते हैं तो दोनों 21 साल बाद दोबारा फिल्म में काम करते नजर आएंगे. 

Advertisement

परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें? करण जौहर की अपील पर बरसे लोग

ऋतिक रोशन के पास इस समय दो फिल्में हैं. विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक फिल्म में एक्टर काम कर रहे हैं और दूसरी फिल्म ऋतिक के पास है 'फाइटर'. विक्रम वेधा की फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है. इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे. वहीं, 'फाइटर' में ऋतिक रोशन की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद संभालेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement