
इन दिनों हर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की धूम है. 'पठान' रिलीज के बाद हर तरफ ऐसा माहौल बन गया है, जैसे लोग कोई त्यौहार सेलिब्रेट कर रहे हों. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. यही वजह है कि फिल्म ने महज चार दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है. फिल्म की सक्सेस के बाद करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बॉलीवुड हेटर्स को जवाब दिया है.
करण ने की पठान की तारीफ
आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स 'पठान' की तारीफ में बहुत कुछ लिख चुके हैं. वहीं अब करण जौहर ने भी 'पठान' को लेकर अपने मन की बात शेयर की है. करण जौहर अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखते हैं, 'एक अच्छी फिल्म से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता है. मेगा ब्लॉकबस्टर की सक्सेस साबित करती है कि ज्यादा प्रमोशनल, ट्रोलिंग का डर, बायकॉट की धमकियां, सब एक मिथक है, जिस पर हम विश्वास करते हैं. वहीं 'पठान' ने इन सभी बातों को झूठा साबित कर दिया है.'
4 साल बाद हुआ कमबैक
बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की आंधी देख कर साफ पता चल रहा है कि शाहरुख खान को दुनियाभर के लोग कितना प्यार करते हैं. चार साल से शाहरुख खान पर्दे से दूरी बनाए हुए थे. फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार था. शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर किसी तरह का प्रमोशन नहीं किया. विवादों के बावजूद उन्होंने इस पर कुछ ना बोलने का फैसला लिया. वहीं अब 'पठान' की धूम साबित करती है कि शाहरुख खान का क्रेज कभी कम नहीं होने वाला है.

सलमान-शाहरुख की जोड़ी का कमाल
57 की उम्र में 'पठान' में शाहरुख खान एक्शन करते नजर आए. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. एक सीन के दौरान टाइगर और पठान को जबरदस्त एक्शन करते देखा गया. टाइगर और पठान के एक्शन सीन ने थिएटर में मौजूद लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.
अब जब एक फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स होंगे, उसे तो हिट होना ही था. आपने पठान देखी या नहीं?