scorecardresearch
 

कंगना ने लगाई पैपराजी की क्लास, फिल्म माफिया से सवाल नहीं पूछते, मेरी कंट्रोवर्सी पर हंगामा करते हो

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि कैसे बॉलीवुड ने उन्हें एक समय पर दरकिनार कर दिया था, जिसकी वजह से वो इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर हो गई थीं. कंगना रनौत ने इसी बात की तरफ इशारा करते हुए पैपराजी को ताना मारा है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

आप उनसे प्यार करें या नफरत, लेकिन कंगना रनौत को इग्नोर कोई नहीं कर सकता. अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों में रहने के लिए जानी जाने वालीं कंगना अपनी बातों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. अपनी सोच को कभी सामने रखने में कंगना कभी पीछे नहीं रहतीं. अब उन्होंने पैपराजी से चुटकी ली है, जिसके चलते एक्ट्रेस फिर से चर्चा में आ गई हैं.

कंगना ने पैपराजी को मारा ताना

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया था कि कैसे बॉलीवुड ने उन्हें एक समय पर दरकिनार कर दिया था, जिसकी वजह से वो इंडस्ट्री छोड़ने पर मजबूर हो गई थीं. कंगना ने पैपराजी को इसी बात की तरफ इशारा करते हुए ताना मारा है.

मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को देखा गया था. यहां पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचीं. इस दौरान ने कंगना ने पैपराजी से हंसते हुए कहा, 'बहुत चालाक हो आप लोग. अगर फिल्म माफिया की कोई कंट्रोवर्सी हो तो कोई सवाल नहीं पूछता, और मेरा कंट्रोवर्सी हो तो ऐसे चिल्लाते हैं... तुम लोग सवाल क्यों नहीं पूछते? बच्चा मैं सब समझती हूं.'

करण पर लगाया था इल्जाम

इससे पहले कंगना रनौत ने कुछ ट्वीट्स में प्रियंका के बॉलीवुड छोड़ने का जिम्मेदार करण जौहर को ठहराया था. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सभी जानते हैं करण जौहर ने प्रियंका को बैन किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक, ये सब प्रियंका और शाहरुख की दोस्ती को देखते हुए किया गया था. कंगना ने करण को टॉक्सिक और जेलेस बताया था.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा को लेकर कंगना रनौत के ट्वीट

प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा?

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने साथ हुए व्यवहार का खुलासा किया था. उन्होंने हॉलीवुड एक्टर डैक्स शेपर्ड (Dax Shepard) की पॉडकास्ट आर्मचेयर एक्सपर्ट में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा क्यों कहा था. प्रियंका कहती हैं, 'मुझे इंडस्ट्री के एक कोने में समेटा जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं करते थे. लोगों की मुझसे झड़प चल रही थी. मैं गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं. मैं पॉलिटिक्स से तंग आ चुकी थी और मैंने कहा मुझे ब्रेक चाहिए.'

प्रियंका ने आगे बताया था कि जब उन्हें अपने 'इन माय सिटी' को बनाने का मौका मिला तो उन्होंने हॉलीवुड में एंट्री कर ली. टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से प्रियंका ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया और आज वो वहां की जानी-मानी स्टार बन चुकी हैं. प्रियंका आज एक ग्लोबल स्टार हैं और कई फैंस की प्रेरणा भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement