स्टार प्लस के शो शादी मुबारक के फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरें हैं कि शो की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने शो छोड़ दिया है. एक्ट्रेस रति पांडे के उन्हें रिप्लेस करने की खबर हैं. बता दें कि शो में वो प्रीति जिंदल का किरदार निभा रही थी. ये शो इसी साल 24 अगस्त में शुरू हुआ था.
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा, शो में राजश्री प्रीति का किरदार निभा रही थीं, उन्होंने शनिवार को अपना आखिरी दिन का शूट किया. रति अब शूट शूरू करेंगी. राजश्री और शो के प्रोड्यूसर शशि मित्तल के बीच कुछ डिफरेंसेज आ गए हैं. इसके बाद राजश्री ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया. और तुरंत रति पांडे को कास्ट कर लिया गया.
शो छोड़ने को लकर राजश्री ने कहा ये
वहीं स्पॉटबॉय से बात करते हुए राजश्री ने इस बारे में कहा- ये शो से रिलेटेड नहीं है. मैं इससे बहुत खुश थी. चीजें चली नहीं क्योंकि मेरे लिए ये बहुत हेक्टिक हो गया था. इससे मेरे स्वास्थ्य में दिक्कत हो रही थी. और अगर आप कहीं काम कर रहे हैं तो ये जरूरी है कि आप अपना 100 प्रतिशत दें. जो कि मेरे लिए पॉसिबल नहीं था. शो छोड़ना मेरा कॉल था. उन्होंने मेरे निर्णय की रिस्पेक्ट की, जो कि बहुत अच्छी बात है. और इसलिए ये प्रोडक्शन हाउस और मेरे बीच एक सौहार्दपूर्ण निर्णय बन गया.
जब उनके और प्रोड्यूसर के बीच के ईश्यू के बारे में उनसे पूछा गया तो राजश्री ने कहा- हमारे बीच कोई डिफरेंस नहीं है. वास्तव में, उन्होंने मेरे लिए चीजें सॉल्व करने की कोशिश भी की. लेकिन एक हद तक चीजें उनके लिए संभव नहीं थीं. क्योंकि मैं शो में मैन लीड थी. इसलिए हमें ऐसा निर्णय लेना पड़ा.
क्या रति पांडे शो कर रही ज्वॉइन?
वहीं रति पांडे ने शो में एंट्री को लेकर कहा- अभी तक मैंने शो ज्वॉइन नहीं किया है. हां बातचीत चल रही है. इसलिए मैं अभी कोई कंफर्मेशन नहीं दे सकती.