
सोमवार को बिग बॉस 14 के पहले एविक्शन में सारा गुरपाल चुनी गईं. उन्हें एविक्ट करने का फाइनल डिसिजन सीनियर्स हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने लिया. बिग बॉस के घर से निकलकर सारा अब अपने घर वापस जा चुकी हैं. घर पहुंचते ही उन्होंने अपने पेट डॉग के साथ रीयूनियन की फोटो शेयर की है.
फोटो में सारा अपने पेट डॉग को गले लगाए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर हंसी जरूर है पर कहीं ना कहीं उन्हें भी पहले ही हफ्ते में अपने एविक्शन की उम्मीद नहीं थी. सारा गुरपाल के एविक्शन पर फैंस ने भी सीनियर्स को ट्रोल किया. फैंस का कहना था कि सारा को बाहर करना गलत फैसला था. वे घर के कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स से ज्यादा एक्टिव थीं और उन्होंने टास्क भी अच्छे से किए हैं.

जहां पिछले सीजन में पंजाब की ओर से शहनाज गिल और हिमांशी खुराना आईं थीं, इस बार सारा गुरपाल को बिग बॉस में मौका मिला. वैसे तो सारा, शहनाज और हिमांशी से ज्यादा पॉपुलर हैं पर बिग बॉस 14 के घर में सीनियर्स को वे इंप्रेस नहीं कर पाईं. शो के नॉमिनेशन प्रोसेज में निशांत मलकानी, राहुल वैद्य और सारा गुरपाल का नाम आया था जिसमें सीनियर्स ने सारा के नाम को एविक्शन के लिए फाइनल किया.
सारा शो में रहने के दौरान अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में थीं. उनके एक्स-हसबैंड तुषार कुमार ने सारा की शादी का खुलासा किया था. उन्होंने सारा के साथ फोटोज और मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाई थी.