पिछले कुछ समय में खासकर की लॉकडाउन लग जाने के बाद से बॉलीवुड की फिल्में जिस तरह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गईं उसने इस प्लेटफॉर्म का विस्तार तो किया ही सथ ही इंगेजमेंट भी बढ़ाई. ये बताने की जरूरत नहीं कि ऑडियंस का रुझान वेब सीरीज की तरफ कितनी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं जिन्होंने अपना रुख वेब सीरीज की तरफ मोड़ा है. इसमें नया नाम एक्टर शाहिद कपूर का भी जुड़ गया है. शाहिद कपूर जल्द ही एक बड़े बजट में बन रही वेब सीरीज का हिस्सा होंगे.
सूत्रों की मानें तो शाहिद कपूर ने एक बड़ी डिजिटल वेब सीरीज साइन की है. इसका निर्देशन स्त्री और द फैमिली मैन जैसी फिल्में बनाने वाले राज निडिमोरू और कृष्ण डीके करेंगे. द फैमिली मैन की सक्सेस के बाद कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स डायरेक्टर के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत में थे. और अब डायरेक्टर्स के साथ एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करार कर लिया है. ये एक ऑरिजनल शो होगा और इसमें वो सारी बातें होंगी जो एक बॉलीवुड मूवी में पाई जाती हैं.
ये एक थ्रिलर वेब सीरीज हो सकती है. डायरेक्टर राज और डीके ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक्टर शाहिद कपूर से बात की और शाहिद भी इस वेब सीरीज में काम करने के लिए तैयार हो गए. मगर इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. करीबी सूत्रों के मुताबिक- इस बात की पूरी संभावना है कि शाहिद कपूर इस वेब सीरीज का हिस्सा होंगे. उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ 100 करोड़ की डील का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है.
शाहिद के हाथ में और प्रोजेक्ट्स भी
अब ये देखने वाली बात होगी कि इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शाहिद कपूर कब की डेट फाइनल करते हैं. शाहिद इस समय फिल्म जर्सी की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा उनके पास शशांक खैतन की फिल्म योद्धा भी है. इसके अलावा वे गुनीत मोंगा के साथ भी एक फिल्म के रीमेक में काम करने वाले थे मगर लॉकडाउन के बाद से उसपर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है.