scorecardresearch
 

कंगना ने तमाम सांसदों के लिए रखी थलाइवी की स्पेशल स्क्रीनिंग, स्मृति ईरानी की तारीफ में कहा ये

कंगना रनौत ने स्मृति ईरानी के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो को कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाला है. फोटो में ब्राउन और गोल्डन साड़ी पहने हुए स्मृति ईरानी के साथ खड़ी हैं और विक्ट्री साइन दिखा रही हैं. वहीं स्मृति ईरानी ने ग्रे, व्हाइट और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. 

Advertisement
X
कंगना रनौत, स्मृति ईरानी
कंगना रनौत, स्मृति ईरानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना ने स्मृति को बताया थलाइवी
  • संसद के सदस्यों के लिए रखी स्क्रीनिंग
  • 10 सितम्बर को रिलीज होगी फिल्म

कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी रिलीज के लिए तैयार है. कंगना जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे में गुरुवार को कंगना दिल्ली पहुंचीं. यहां उन्होंने संसद के सदस्यों के लिए अपनी फिल्म थलाइवी की स्क्रीनिंग रखी. साथ ही कंगना ने एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को असल जिंदगी की थलाइवी भी बताया.

कंगना रनौत ने स्मृति ईरानी के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो को कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाला है. फोटो में ब्राउन और गोल्डन साड़ी पहने हुए स्मृति ईरानी के साथ खड़ी हैं और विक्ट्री साइन दिखा रही हैं. वहीं स्मृति ईरानी ने ग्रे, व्हाइट और पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है. 

TKSS: कई दिनों से कंट्रोवर्सी नहीं हुई? कंगना से कपिल ने पूछा सवाल, अब क्या होगा हाल?

बता दें कि कंगना रनौत अपनी फिल्म थलाइवी का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो में भी पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर कर दिया गया है. ये प्रोमो काफी मजेदार है क्योंकि शो में कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक कंगना रनौत की कंट्रोवर्सी का जिक्र करते हैं और उसपर मस्ती मजाक करते हुए चुटकी भी लेते हैं.

Advertisement

कंगना रनौत की कपिल शर्मा के शो में धमाकेदार एंट्री होती है. कंगना के आते ही कपिल शर्मा उनसे सवाल पूछते हैं- आपके आने से पहले बहुत सारी सिक्योरिटी आई. इतनी सारी सिक्योरिटी रखने से पहले क्या करना पड़ता है? जवाब में कंगना कहती हैं सच बोलना पड़ता है. कपिल शर्मा कंगना से पूछते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है इतने दिनों से उनकी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई. इसका कंगना कोई जवाब नहीं दे पातीं. वे कपिल का ये सवाल सुनकर हंसती हैं. 

फैशन से लेकर तनु वेड्स मनु तक, फिल्मों में कंगना रनौत के निभाए गए बेस्ट किरदार

कंगना की थलाइवी कल यानी की 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement