scorecardresearch
 

TKSS: कई दिनों से कंट्रोवर्सी नहीं हुई? कंगना से कपिल ने पूछा सवाल, अब क्या होगा हाल?

कंगना रनौत की कपिल शर्मा के शो में धमाकेदार एंट्री होती है. कंगना रनौत यैलो कलर की सिल्क साड़ी में नजर आती हैं. इस साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक कंगना की कंट्रोवर्सी का जिक्र करते हैं और उसपर मस्ती मजाक करते हुए चुटकी भी लेते हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 सितंबर को रिलीज होगी कंगना की थलाइवी
  • थलाइवी के प्रमोशन में बिजी कंगना
  • कपिल शर्मा के शो में आईं नजर

कंगना रनौत की मचअवेटेड फिल्म थलाइवी 10  सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना रनौत ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. इस वीकेंड कंगना रनौत का एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा.

कपिल के शो में हुआ कंगना की कंट्रोवर्सी का जिक्र

सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसकी शुरुआत सबसे पहले गणेश आरती से होती है. फिर होती है कंगना रनौत की एंट्री. ये प्रोमो काफी मजेदार है क्योंकि शो में कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक कंगना रनौत की कंट्रोवर्सी का जिक्र करते हैं और उसपर मस्ती मजाक करते हुए चुटकी भी लेते हैं.

आलिया भट्ट से लेकर रणबीर कपूर तक, जब इंजरी के बावजूद स्टार्स ने की शूटिंग
 

कंगना रनौत की कपिल शर्मा के शो में धमाकेदार एंट्री होती है. कंगना रनौत यैलो कलर की सिल्क साड़ी में नजर आती हैं. इस साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कंगना के आते ही कपिल शर्मा उनसे सवाल पूछते हैं आपके आने से पहले बहुत सारी सिक्योरिटी आई. इतनी सारी सिक्योरिटी रखने से पहले क्या करना पड़ता है? जवाब में कंगना कहती हैं सच बोलना पड़ता है.

Advertisement

कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ पर कृष्णा का कमेंट

कपिल शर्मा कंगना से पूछते हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है इतने दिनों से उनकी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई. इसका कंगना कोई जवाब नहीं दे पाती वे कपिल का ये सवाल सुनकर हंसती हैं. फिर आते हैं कृष्णा अभिषेक. उन्होंने कंगना के बीएमसी द्वारा मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़फोड़ वाली कंट्रोवर्सी पर चुटकी ली. वे सपना बनकर कंगना को कहते हैं कि यहां पहले मेरा पार्लर था. इस आदमी (कपिल) ने मेरा पार्लर तोड़ दिया. जब अपनी चीज टूटती है तो अंदर से क्या फीलिंग होती है ये तो आपको पता है. ये बात सुनकर भी कंगना हंसती हैं.

एक दूसरे की खिंचाई करते हुए जय-माही ने विश की एनिवर्सरी, शेयर किया लिपलॉक वीडियो
 

कंगना रनौत जब भी आती हैं कपिल शर्मा के शो में चार चांद लगाती हैं. अपने बेबाक बयानों से कंगना रनौत फैंस का दिल जीत लेती हैं. बात करें उनकी फिल्म थलाइवी की तो इसे हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को एएल विजय ने डायरेक्ट किया है. कंगना की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स्ड रिस्पॉन्स दिया है. देखना होगा ऑडियंस कैसे रिएक्ट करती है.

 

Advertisement
Advertisement