scorecardresearch
 

फैशन से लेकर तनु वेड्स मनु तक, फिल्मों में कंगना रनौत के निभाए गए बेस्ट किरदार

इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में वो एक मॉडल शोनाली गुजराल के रोल में थीं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. मूवी में कंगना ब्रीलिंयट थीं. अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने खूब तारीफ बटोरी. एटिट्यूड, स्टाइल, लुक्स, एक्सप्रेशन हर चीज में कंगना कमाल लगीं. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की फिल्म थलाइवी को लेकर जबरदस्त चर्चा
  • थलाइवी में कंगना ने निभाया जयललिता का रोल
  • तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म थालइवी 10 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म कों लेकर जबरदस्त चर्चा है. एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इसी बीच थलाइवी को लेकर शुरुआती रिव्यूज भी समाने आने लगे हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म देखी और इसे पावरफुल बताया. कंगना के रोल को उन्होंने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया. 

कंगना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उनके रोल गहरी छाप छोड़ते हैं. फैशन हो या तनु वेड्स मनु हर रोल में वो एकदम परफेक्ट नजर आईं. आइए बात करते हैं कंगना के बेस्ट रोल्स के बारे में...

फैशन
इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में वो एक मॉडल शोनाली गुजराल के रोल में थीं. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. मूवी में कंगना ब्रीलिंयट थीं. अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने खूब तारीफ बटोरी. एटिट्यूड, स्टाइल, लुक्स, एक्सप्रेशन हर चीज में कंगना कमाल लगीं. 

तुन वेड्स मनु-तुन वेड्स मनु रिटर्न्स
तुन वेड्स मनु और तुन वेड्स मनु रिटर्न्स दोनों ही फिल्मों में कंगना कमाल रहीं. पहली फिल्म में वो तनु के रोल में थीं. तो वहीं सेकंड फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया. तनु के साथ साथ वो एक हरियाणवी लड़की कुसुम के रोल में दिखीं. कंगना ने फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस दीं. हरियाणवी एक्सेंट भी बखूबी पकड़ा. फिल्म में उनका रोल बिंदास, मुंहफट और बेबाक लड़की का था. 

Advertisement

मेंढ़क की तरह टर्र-टर्र करते हैं फरहान, ट्रोल्स के कमेंट पर एक्टर ने दिया जवाब

'आंखें' फिल्म में एक बंदर कैसे रातों-रात बना स्टार, गोविंदा ने बताया किस्सा

क्वीन
कंगना की ये फिल्म क्रिटिकली बहुत सराही गई. फिल्म को कई अवॉर्ड भी मिले. इस फिल्म में वो एक ऐसी लड़की के रोल में थीं जो शादी टूटने के बाद अकेले पेरिस हनीमून पर निकल जाती है. फिल्म में वो पंजाबी लड़की रानी के रोल में थीं.
   
गैंगस्टर
गेंगस्टर कंगना की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में वो सिमरन नाम की लड़की के रोल में थीं. पहली ही फिल्म में कंगना को खूब तारीफें मिली. कंगना ने अपने रोल को काफी मैच्योरिटी से प्ले किया था. 

मणिकर्णिका
इस फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभाया है. फिल्म में कंगना एक मजबूत महिला के रोल में हैं, जिसे उन्होंने बेहदी ही शानदार तरीके से निभाया. 

 

Advertisement
Advertisement