scorecardresearch
 

बैकफुट पर कंगना रनौत का फिल्मी करियर, राजनीति में बिजी, बोलीं- शूटिंग नहीं कर पा रही...

कंगना रनौत ने कहा कि एक सांसद होने के नाते आप पर बड़ी जिम्मेदारी होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी काम करने पड़ते हैं. इस वजह से मेरी फिल्म पर असर पड़ रहा है. कंगना ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर भी बात की है. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत अब सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर नहीं बल्कि एक सांसद भी हैं. एक्ट्रेस दोनों रोल को बखूब मैनेज करने की कोशिश करती हैं, लेकिन बावजूद इसके उनके फिल्मी करियर की रफ्तार धीमी हो रही है. उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र मंडी से मुंबई तक का लंबा सफर तय करना पड़ता है. ऐसे में उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर भी असर पड़ रहा है.  

कंगना रनौत ने खुद इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि एक सांसद होने के नाते आप पर बड़ी जिम्मेदारी होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी काम करने पड़ते हैं. इस वजह से मेरी फिल्म पर असर पड़ रहा है. कंगना ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर भी बात की है. 

इमरजेंसी पर की पूरी रिसर्च

कंगना ने वैरायटी को दिए इंटरव्यू में अपनी आने फिल्म इमरजेंसी पर बात की और कहा- उनका (इंदिरा गांधी) जीवन शेक्सपियर की ट्रैजेडी जैसा था. हमें इसका जजमेंट या उसका नापतोल नहीं करना है. ये वैसा ही है जैसा है. जब लोग फिल्म देखेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि ये इमरजेंसी के बारे में एक ईमानदार दृष्टिकोण है, ये किस वजह से हुआ और आखिरकार इसका क्या नतीजा निकला.

कंगना के मुताबिक, उनकी फिल्म पर कंट्रोवर्सी सिर्फ इसलिए की जा रही है क्योंकि वो एक बीजेपी एमपी हैं. और वो एक ऐसी लीडर की जिंदगी से प्रेरित कहानी पर फिल्म बना रही हैं जो कि विपक्षी पार्टी से थीं. लेकिन कंगना इन विवाद पर ध्यान ना देते हुए सिर्फ अपना काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- इतिहासकारों की एक बड़ी टीम ने इस फिल्म पर काम किया है. इस तरह की ईमानदारी से कोई भी नाराज नहीं हो सकता.

Advertisement

बैक सीट पर आया फिल्मी करियर

इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर के साथ चल रहे पॉलिटिकल करियर पर भी बात की और माना कि वो पीछे छूट रहा है. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी फिल्मों का काम प्रभावित हो रहा है. मेरे प्रोजेक्ट्स इंतजार कर रहे हैं. मैं अपनी शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हूं. मैं पार्लियामेंट से जुड़ी और डिटेल्स का इंतजार कर रही हूं, जैसे कि शीतकालीन सत्र, ताकि मैं अपने डेट्स को मैनेज कर सकूं. सांसद होना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है. खास तौर पर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में, जहां बाढ़ आई हुई है. इसलिए मैं हर जगह मौजूद हूं. मुझे हिमाचल जाना है और देखना है कि हालात कैसे सुधर रहे हैं.

कंगना ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट अनाउंस की थी. उन्होंने बताया था कि फिल्म अब 6 सितंबर को थियेटर्स में दस्तक देगी. इससे पहले फिल्म 14 जून रिलीज होने वाली थी, लेकिन कंगना के सांसद बन जाने के बाद इसे टाला गया था. फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. वहीं उनके साथ परेश रावल, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन अहम किरदार निभाते दिखेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement