कल्कि केकलां इन दिनों मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. वे अपनी बेटी और परिवार के साथ फैमिली टाइम बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर कल्कि अक्सर अपने मूड्स, नेचर और बेटी की फोटोज को शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में कल्कि ने अपनी मोनोक्रोम फोटो शेयर कर पिछले कुछ महीनों से चल रहे उनके स्टेट ऑफ माइंड को दर्शाया है.
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में कल्कि केकलां निर्वाण' प्रिंट वाली टी-शर्ट पहनी नजर आ रही हैं. बेटी संग इस फोटो को शेयर करते हुए कल्कि ने लिखा- 'पिछले कुछ महीनों से मेरे मन की जो अवस्था है, उसे इस तस्वीर ने परफेक्टली कैप्चर किया है.' जाहिर है, कल्कि निर्वाण की ओर इशारा कर रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कई सवाल भरे टैग्स भी पोस्ट किए हैं. उनकी इस फोटो पर ऋचा चड्ढा ने लिखा- तुम पहले से ही वही हो.
ऋतिक ने कल्कि की फोटो पर किया कमेंट
वहीं कल्कि ने अपनी लेटेस्ट फोटो में पुराने दिनों को मिस करने की बात कही है. उन्होंने सर्फिंग करते हुए अपनी प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें उनका मुस्कुराता चेहरा, कल्कि के खूबसूरत दिनों की झलक दे रहा है. इसे साझा कर कल्कि ने लिखा- 'मार्च 2021...मैं उस एहसास को मिस कर रही हूं.' इसपर ऋतिक रोशन ने कमेंट किया है.
वो हॉलीवुड स्टार्स जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से है खास लगाव, हिंदी फिल्मों के हैं दीवाने
फ्रेंड्स फेम इस एक्टर को चौथे स्टेज का कैंसर, बताया कैसे पैनडेमिक में बिगड़े हालात
ये था कल्कि का पिछला प्रोजेक्ट
मालूम हो कल्कि को पिछली बार नेटफ्लिक्स मूवी Paava Kadhaigal में देखा गया था. चार कहानियों वाली इस फिल्म में कल्कि ने Love Panna Uttranum में Penelope का किरदार निभाया था. फिल्म को काफी सराहा गया, साथ ही लेस्बियन-गे लव वाले मुद्दे को दिखाने के लिए कल्कि ने भी तारीफ बटोरी थी.