scorecardresearch
 

फ्रेंड्स फेम इस एक्टर को चौथे स्टेज का कैंसर, बताया कैसे पैनडेमिक में बिगड़े हालात

जेम्स ने सोमवार को शो में कहा- 'मुझे माफ कर दें कि मैं यहां आपको फ्रेंड्स मूवी आ रही है इसकी अनाउंसमेंट करने नहीं आया. दरअसल, आज मैं यहां ये बताने आया हूं कि सितंबर 2018 में मुझमें एडवांस प्रोस्टेट कैंसर का पता लगा था.'

Advertisement
X
फ्रेंड्स सीरीज सीन (गंथर-रॉस)
फ्रेंड्स सीरीज सीन (गंथर-रॉस)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रेंड्स में जेम्स ने निभाया गंथर का पॉपुलर क‍िरदार
  • दो साल पहले कैंसर का पता चला
  • पैनडेमिक में और बिगड़े हालात, चलने में हुए असमर्थ

पॉपुलर अमेर‍िकन टीवी सीरीज फ्रेंड्स के एक्टर जेम्स माइकल टाइलर को चौथे स्टेज का प्रोस्टेट कैंसर है. जेम्स माइकल टाइलर फ्रेंड्स में गंथर के कैरेक्टर में थे. जेम्स ने सोमवार को एक शो में पहली बार कैंसर होने का खुलासा किया. 59 वर्षीय जेम्स कैंसर का इलाज करवा रहे हैं, लेक‍िन इस प्रक्रिया में वे अब काफी कमजोर हो चुके हैं. 

जेम्स ने सोमवार को शो में कहा- 'मुझे माफ कर दें कि मैं यहां आपको फ्रेंड्स मूवी आ रही है इसकी अनाउंसमेंट करने नहीं आया. दरअसल, आज मैं यहां ये बताने आया हूं कि सितंबर 2018 में मुझमें एडवांस प्रोस्टेट कैंसर का पता लगा था.' पिछले महीने जेम्स अपनी खराब सेहत की वजह से फ्रेंड्स रियूनियन में वर्चुअली जुड़ पाए थे. 

फ्रेंड्स रियूनियन में वर्चुअली जुड़े थे जेम्स 

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- 'मैं उसका हिस्सा बनना चाहता था और पहले तो मैं उस मंच पर जाने भी वाला था, कम से कम उनके साथ. फिर बाद में मैंने फैसला किया कि मैं शारीर‍िक तौर पर रियूनिन पर नहीं जाउंगा और जूम के जर‍िए उनसे मिलूंगा क्योंकि मैं उस वक्त किसी भी तरह की मायूसी नहीं लाना चाहता था, आप समझ रहे हैं ना.'

Advertisement

माइकल जैक्सन की बेटी ने पैपराजी की वजह से झेला ट्रॉमा, लेनी पड़ी थेरेपी

जेम्स ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर्स और एक्टर डेविड स्क्व‍िमर (फ्रेंड्स में रॉस) को एक्टर की बीमारी के बारे में पता था. 

इंटरनेशनल लॉन्जरे ब्रांड Victoria's Secret के कैम्पेन का हिस्सा बनीं प्रियंका चोपड़ा

भावुक हुए जेम्स- बोले काश मैं जल्दी टेस्ट करवाता 

जेम्स ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में ज्यादा कुछ खराब नहीं था. पैनडेमिक के दौरान यह बढ़ गया, हड्ड‍ियों में फैलने लगा, जिससे कि वे चलने में असमर्थ हो गए. आगे जेम्स भावुक होते हुए बोले- 'ये स्टेज 4 है, लेट स्टेज कैंसर, तो धीरे-धीरे ये मुझे ले ही जाएगा.' 'मैंने अपनी पत्नी की बात मानी होती जो इस सबमें अब तक मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है. मैं जल्दी टेस्ट करवाता और ये सब जल्द पकड़ में आता. अगली बार जब आप किसी बेस‍िक एग्जाम के लिए या ईयरली चेकअप के लिए जाएं तो अपने डॉक्टर को  PSA टेस्ट के लिए बोलें.'


 

Advertisement
Advertisement