scorecardresearch
 

Ishq के 24 साल पूरे, Kajol-Juhi Chawla ने यूं याद किए पुराने दिन

फिल्म में अजय और काजोल के साथ आमिर खान और जूही चावला भी थे. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसे खूब पसंद किया गया था. इश्क के 24 साल पूरे होने की खुशी में काजोल ने एक इमोशनल नोट लिखा है.

Advertisement
X
जूही चावला, काजोल
जूही चावला, काजोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इश्क मूवी के 24 साल पूरे
  • काजोल-जूही चावला ने शेयर किए पोस्ट
  • शूटिंग के दिनों को जूही ने किया याद

काजोल और अजय देवगन रियल लाइफ में ही शानदार बॉन्डिंग नहीं शेयर करते, कपल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी लाजवाब रही है. अजय और काजोल ने जिस फिल्म में साथ काम किया है उसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया है. 'इश्क' फिल्म को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में अजय और काजोल के साथ आमिर खान और जूही चावला भी थे. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसे खूब पसंद किया गया था. 'इश्क' के 24 साल पूरे होने की खुशी में काजोल ने एक इमोशनल नोट लिखा है. 

काजोल ने शेयर की फिल्म के गाने की क्लिप

काजोल ने फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग अंखियां तू मिला ले राजा की एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- प्यार और लड़ाई में सब कुछ सही होता है. 90s की पुरानी मूवी. #24YearsOfIshq. इसके अलावा जूही चावला ने भी इस शानदार मूवी के 24 साल सेलिब्रेट किए हैं. इसके अलावा जूही चावला ने फिल्म इश्क का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- इश्क के आज 24 साल पूरे हो गए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

जूही चावला ने विस्तार से इश्क मूवी के बारे में लिखा. उन्होंने कहा- फिल्म में हम लोग कितना हंसे थे, मैं कितना रोई थी और सभी कितना लड़े थे. इश्क के साथ हमारा सफर एक रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था. इस फिल्म को बनने में कुल 3 साल लगे थे. ये एक शानदार एक्शन पैक्ड मूवी थी. भगवान का शुक्रिया. डायरेक्टर इंदू जी का शुक्रिया. मेरे कोस्टार आमिर, अजय और काजोल का शुक्रिया. साथ में बेस्ट प्रोड्यूसर गोर्धन तानवानी का भी शुक्रिया. 😇😇🙏🏻🙏🏻✨✨✨

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)


बॉलीवुड एक्ट्रेस Tanishaa Mukerji हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

अजय के करियर के 30 साल पूरे होने पर काजोल ने किया विश

हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने भी अपने फिल्मी करियर के 30 साल पूरे कर लिए. उनकी पहली फिल्म फूल और कांटा थी. इस खास मौके पर काजोल ने हसबेंड को शुभकामनाएं दी थीं और इमोशनल नोट भी लिखा था. काजोल ने लिखा कि- 30 साल पूरे हो गए. 3 दशक हो गए और ना जाने ये सब शुरू करने से पहले अनगिनत घंटो का परिश्रम @ajaydevgn. हमेशा एक स्थिर लगन के साथ सिर्फ अपने काम में लगे रहना. हमेशा आपके लिए दिल में रिस्पेक्ट है. कीप ऑन रॉकिंग.

Advertisement
Advertisement