scorecardresearch
 

'जवान' 8 ही दिन में पहुंची 700 करोड़ के करीब, आज बहुत पीछे छूट जाएगा पठान-गदर 2 का रिकॉर्ड!

'जवान' की थिएटर्स में धमाकेदार एंट्री को एक हफ्ता पूरा हो गया है. शाहरुख खान की ये फिल्म थिएटर्स में ऐसी कमाई कर रही है, जिसकी उम्मीद भी अबसे पहले किसी को नहीं थी. 8 ही दिन में फिल्म की कमाई ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं. अब शुक्रवार को 'जवान' एक नया कमाल करने वाली है.

Advertisement
X
'जवान' में शाहरुख खान
'जवान' में शाहरुख खान

शाहरुख खान का क्रेज थिएटर्स में बवाल मचा रहा है. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'जवान थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. रोमांस के बादशाह को मास एक्शन अवतार में लेकर आने वाली 'जवान' के लिए पूरे हफ्ते थिएटर्स में जनता भीड़ लगाकर पहुंचती रही. पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली जवान ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस एक हफ्ते में फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन किया है. 

गुरुवार को रिलीज होने से, फिल्म के पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में 8 दिन मिले. बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आई 'जवान' ने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला. सोमवार से फिल्म का असली टेस्ट शुरू हुआ. एक तो वर्किंग डेज शुरू हो गए और ऊपर से क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप भी चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार पकड़ बनाए रखी और अब एक हफ्ते बाद 'जवान' का कलेक्शन बहुत सॉलिड हो चुका है. 

गुरुवार को 'जवान' की सॉलिड कमाई 
बुधवार को भारत में 'जवान' ने 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसका टोटल नेट कलेक्शन 368 करोड़ से ज्यादा हो गया. गुरुवार को भी फिल्म की कमाई में 20% की नॉर्मल सी गिरावट आई और 8वें दिन का कलेक्शन 18 से 19 करोड़ रुपये के बीच रहा. अब 'जवान' का नेट इंडिया कलेक्शन 386 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. जिसमें फिल्म के हिंदी वर्जन से करीब 345 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हुआ है. 

Advertisement

सबसे तेज 350 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म 
पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म शाहरुख की ही 'पठान' है, जिसके बाद दूसरे नंबर पर 'जवान' अ जाएगी. लेकिन बुधवार को रिलीज हुई 'पठान' के पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में 9 दिन थे, जबकि 'जवान' में 8. 'जवान' का हिंदी कलेक्शन शुक्रवार को 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. इस मामले में शाहरुख की नई फिल्म, उन्हीं की पिछली फिल्म 'पठान' का 9 दिन का रिकॉर्ड बराबर कर लेगी. 10 दिन में 350 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2', अब इन दोनों के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. 

सबसे तेज 400 करोड़ कमाने को तैयार 'जवान'
'जवान' को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए अब सिर्फ 14 करोड़ रुपये की जरूरत है. गुरुवार को 18 करोड़ रुपये कमाने के बाद, शुक्रवार को अगर फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरता भी है तो कम से कम 14 करोड़ तो आ ही जाएंगे. 9वें दिन 'जवान' का नेट इंडिया कलेक्शन 400 करोड़ पार कर जाएगा. इस आंकड़े तक पहुंचने वाली ये सबसे तेज फिल्म होगी. 

अबतक सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म 'पठान' है, जिसे ये कमाल करने में 11 दिन लगे थे. जबकि 'गदर 2' ने 12 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब 'जवान' इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड अच्छे-खासे अंतर से पार करने वाली है. 

Advertisement

700 करोड़ पार करने को भी तैयार 
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' ने बुधवार तक 660 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस से फाइनल आंकड़े आने पर, गुरुवार को फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा नजर आएगा. ये आंकड़ा 8 दिन में 'जवान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को 700 करोड़ के बहुत करीब ले जाएगा. फिल्म को अगर ओवरसीज मार्किट में गुरुवार के दिन ग्रोथ मिलता है तो आज ही, वर्ना शुक्रवार की कमाई से तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के पार जरूर पहुंच जाएगा. 

1000 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के साथ शाहरुख की 'पठान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'जवान' की कमाई कहां तक पहुंचती है. शाहरुख की लेटस्ट फिल्म को अभी पहला हफ्ता ही बीता है. दूसरे वीकेंड में 'जवान' की कमाई एक बार फिर से बढ़ेगी और सांसे के बाद फिल्म की कमाई और भी तगड़ी नजर आएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement