scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7: बॉयफ्रेंड के चिकन सलाद ऑर्डर न करने पर Janhvi Kapoor ने किया था ब्रेकअप, करण जौहर हुए हैरान

जाह्नवी कपूर के ड्रेसिंग सेंस और पर्सनैलिटी की करण जौहर ने तारीफ की थी. करण ने जाह्नवी को सेक्सी और हॉट कहा. जाह्नवी कपूर और सारा ने उनके केदारनाथ ट्रिप के बारे में भी बात की. जाह्नवी ने पूरा वाकया बताया कैसे सारा अली खान की वजह से उन्हें केदारनाथ के उस होटल में रुकना पड़ा जहां कोई हीटर ही नहीं था.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

कॉफी विद करण सीजन 7 के सेकंड एपिसोड में बॉलीवुड की दो गॉर्जियस लेडीज गेस्ट बनकर आईं. शो में जाह्नवी और सारा ने फुलऑन एंटरटेन किया. दोनों ही एक्ट्रेसेज ने अपनी लव लाइफ से रिलेटेड कई खुलासे किए. जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने अपने एक बॉयफ्रेंड से चिकन सलाद ऑर्डर ना करने पर ब्रेकअप कर लिया था.

जाह्नवी कपूर का शॉकिंग खुलासा

जाह्नवी कपूर ने कहा कि उन्होंने एक दफा अपने बॉयफ्रेंड के चिकन सलाद ऑर्डन ना करने पर उससे ब्रेकअप कर लिया था. जाह्नवी का ये कंफेशन सुनने के बाद करण जौहर और सारा अली खान शॉक्ड हो गए थे. जाह्नवी कपूर ने हालांकि फिर खुलासा किया कि उन्होंने झगड़ा किया था. रिलेशन भी तोड़ दिया था लेकिन 6 घंटों बाद उनका पैचअप हो गया था. शो में जाह्नवी कपूर के ड्रेसिंग सेंस और पर्सनैलिटी की करण जौहर ने तारीफ की थी. करण ने जाह्नवी को सेक्सी और हॉट का टैग दिया था. जाह्नवी और सारा अली खान की दोस्ती शो का सबसे बड़ा हाईलाइट रही थी.

सारा-जाह्नवी की मजेदार दोस्ती 

जाह्नवी कपूर और सारा ने उनके केदारनाथ ट्रिप के बारे में भी बात की. जाह्नवी ने पूरा वाकया बताया कैसे सारा अली खान की वजह से उन्हें केदारनाथ के उस होटल में रुकना पड़ा जहां कोई हीटर ही नहीं था. होटल में ठंड की वजह से जाह्नवी कपूर की कुल्फी जम गई थी. सारा अली खान के सस्ते होटल बुक करने पर उनकी करण जौहर और जाह्नवी ने काफी खिंचाई की थी. 

Advertisement

कॉफी शो में छाए विजय देवरकोंडा

सारा अली खान और जाह्नवी के बीच साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी सबसे बड़ी हाईलाइट रहे. दोनों एक्ट्रेसेज जिस तरह एक दूसरे का नाम विजय देवरकोंडा संग जोड़ने पर तुली दिखीं, वो मजेदार था. सारा ने कबूला कि वो विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं. वहीं करण ने सारा और जाह्नवी के आपस में डेट करने का भी हिंट दिया. विजय देवरकोंडा का नाम आते ही दोनों  एक्ट्रेसेज के हाव भाव बिल्कुल बदल जाते. वे ब्लश करने लगतीं.

अब दोनों में से विजय किसके साथ रिलेशन में हैं... उम्मीद है फैंस को जल्द इसका सच पता चले.    


 

Advertisement
Advertisement