'गदर 2' से 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले एक्टर सनी देओल की असली वापसी अब हो रही है. ऐसा माना जा रहा था कि 'गदर 2' की जबरदस्त कामयाबी में असली रोल पहली फिल्म से जुड़े नॉस्टैल्जिया का था. इसलिए सनी का कमबैक साबित करने का सारा दारोमदार उनकी अगली फिल्म 'जाट' पर था.
पिछले गुरुवार को रिलीज हुई 'जाट' जिस तरह थिएटर्स में कमाई कर रही है वो बताता है कि सनी देओल का कमबैक तो जरूर हुआ है. 'जाट' लगातार बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी सनी की फिल्म ने सॉलिड कलेक्शन किया. फिल्म हिट कहलाने की तरफ बढ़ तो तेजी से रही है, लेकिन इसके रास्ते में एक बड़ा स्पीड-ब्रेकर भी आने वाला है.
'जाट' की हाफ-सेंचुरी
वीकेंड में जोरदार कमाई करके आ रही हर फिल्म के लिए सोमवार एक बड़ा चैलेंज बनकर आता है. लेकिन वीकेंड में 40 करोड़ कमाकर आ रही 'जाट' ने सोमवार को 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया, जो शुक्रवार की कमाई से ज्यादा था. सोमवार को इस दमदार कमाई के पीछे, देश के कई हिस्सों में आंबेडकर जयंती की छुट्टी का भी योगदान था. इसलिए सारी नजरें मगलवार को फिल्म के कलेक्शन पर लगी हुई थीं.
मंगलवार को 'जाट' की कमाई बताती है कि इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि छठे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये सोमवार के मुकाबले केवल 17-18 प्रतिशत की गिरावट है. इसी से पता चलता है कि 'जाट' हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम खूब दिखा रही है. अब हाफ सेंचुरी के साथ, 6 दिनों में सनी देओल की फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. गुरुवार को रिलीज हुई 'जाट' का फर्स्ट वीक कलेक्शन (8 दिन) 60-62 करोड़ की रेंज में पहुंच जाएगा, जो एक बहुत सॉलिड टोटल है. मगर 'जाट' के सामने एक स्पीड ब्रेकर भी आने वाला है.
सनी के रास्ते में आने वाले हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को फैन स्क्रीनिंग्स में काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की. इस कहानी के हीरो सी. शंकरन नायर की तारीफ में हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट लिखी, जिनका किरदार फिल्म में अक्षय कुमार निभा रहे हैं.
सबसे बड़ी बात ये है कि 2019 में आई 'केसरी' अक्षय कुमार की बड़ी हिट्स में से एक है और इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं. 'केसरी' ब्रांड का असर इसके सीक्वल को भी काफी फायदा पहुंचाएगा. ऐसे में 'केसरी 2' थिएटर्स में धमाके के साथ पहुंचेगी और इसमें उन फिल्मों को नुक्सान पहुंचेगा जो थिएटर्स में पहले से चल रही हैं.
वर्किंग डेज में दमदार कमाई करती आ रही 'जाट' से इस वीकेंड कमाई में जंप की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन 'केसरी 2' के आने से इस जंप पर असर पड़ सकता है. 'जाट' जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उस हिसाब से इसे 100 करोड़ का लैंडमार्क तो पार करना ही चाहिए. ऐसा होने पर ये फिल्म कामयाब कही जा सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल की फिल्म उनके अच्छे दोस्त अक्षय कुमार की फिल्म के आगे कितनी मजबूती से खड़ी रहती है.