बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोपिकर नारंग ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. ईशा ने भले ही कम फिल्में की, लेकिन उनके हर रोल और किरदार ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है. राम गोपाल वर्मा की कंपनी से लेकर डॉन में शाहरुख खान के लव इंटरेस्ट तक ईशा ने हर किरदार में जान डाली दी थी. एक्ट्रेस जल्द ही इंडस्ट्री में कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म लव यू लोकतंत्र में ईशा पॉलिटिशयन का रोल प्ले करती दिखाई देंगी. वहीं वेब सीरीज सुरंग में बैंक लूटती नजर आएंगी.
ईटाइम्स से बातचीत में ईशा ने कई बातों पर खुलकर राय रखी. ईशा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की. वहीं बॉलीवुड में मदरहुड पर बदलते नजरिए को लेकर भी अपना ओपिनियन शेयर किया.
प्रेग्नेंसी को किया जाता है सेलिब्रेट
आजकल एक्ट्रेसेज करियर के पीक पर होते हुए भी मां बनना स्वीकार करती हैं. ऐसे में ईशा कहती हैं कि- ''ये बहुत अच्छी बात है. पहले जब कोई एक्ट्रेस मां बनती थी तो उसका करियर खत्म समझा जाता था. अब ये धारणा बदल चुकी है. हमें इंडस्ट्री में ऐसी कई ऐक्ट्रेसेज इंस्पिरेशन के तौर पर दिखती हैं, जिन्होंने साबित किया है कि आप डिलीवरी के बाद अपनी बॉडी को शेप में ला सकती हैं. मैं बहुत खुश हुई थी सुनकर कि आलिया भट्ट ने अपने करियर के पीक पर मां बनने का फैसला लिया है. ये सही मायने में उनका फैसला है और हमें इसे रेस्पेक्ट देना चाहिए. आजकल वैसे भी एक्ट्रेसेज की प्रेग्नेंसी पर मुंह नहीं सिकोड़ा जाता है. ये अच्छी खबर है. एक एक्टर के तौर पर मैं इसका स्वागत करती हूं.''
बॉलीवुड में है नेपोटिज्म
ईशा हमेशा ही इंडस्ट्री में होने वाली एक्टीविटीज को लेकर मुखर रही हैं. वो किसी भी घटना पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. ईशा ने बॉलीवुड के फेमस नेपोटिज्म टॉपिक पर भी अपनी बात कही. ईशा ने कहा - ''हां बिल्कुल. बॉलीवुड में है चहेतापन और परिवारवाद. बॉलीवुड ही क्या हर जगह नेपोटिज्म और फेवरटिज्म है. कोई भी इंडस्ट्री इस बात से जुदा नहीं है. अगर कल मेरी बेटी इस इंडस्ट्री में आना चाहे तो मैं जरूर अपनी बेटी की भी हेल्प करूंगी. लेकिन आखिर में ये टैलेंट है जो आपको आगे तक ले जाएगा. जो आपको सक्सेसफुल बनाएगा. शुरुआत में ये पेरेंट्स के ऊपर है कि वो कैसे हेल्प करते हैं, इसके आगे बच्चे को खुद अपनी लाइफ संभालनी होती है.''
ईशा को शाहरुख खान के साथ काम करने में बेहद खुशी हुई थी. डॉन में शाहरुख के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी ईशा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे बार-बार उनके साथ काम करना चाहेंगी. ईशा कोपिकर ने कहा कि उन्होंने आजतक किसी भी फिल्म के लिए अफसोस नहीं जताया है. मैं कभी किसी बात पर अफसोस नहीं जाहिर करती. मैंने आजतक जो भी काम किया है, मैं उस पर बहुत खुश हूं और बहुत सैटिस्फाइड हूं. ईशा के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. लव यू लोकतंत्र में वो पॉलिटिशियन गुलाब दीदी के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा मल्टीलिंगुअल फिल्म एलियन में भी ईशा शरद केलकर के साथ दिखाई देंगी.