बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे अब अपनी ग्लैमरस इमेज से इतर सीरियस रोल्स की तलाश में हैं. पूनम चाहती हैं कि वे फिल्मों में मां-बहन जैसे किरदार निभाएं ताकि अपनी एक्टिंग स्किल वो फैंस को दिखा पाए.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान पूनम अपनी इमेज, सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और पोर्न इंडस्ट्री पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं. पूनम यह भी बताती हैं कि वे अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए बोल्ड इमेज डालती हैं और इससे उन्हें कोई मलाल नहीं है.
ताकि मेरे फॉलोअर्स बढ़ें
पूनम बताती हैं, मैं सोशल मीडिया पर जानबूझ कर ऐसी तस्वीरें डालती हूं, जिसका सबसे बड़ा कारण अपने फॉलोअर्स बढ़ाना है. मैं पूरी ऑनेस्टी के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हूं. मैं ऐसी ही हूं. अगर आप मुझे बोल्ड कहते हैं, तो मेरे लिए यह बहुत खूबसूरत शब्द है. हो सकता है कि हमारी सोसायटी की माइंडसेट अलग हो लेकिन मैंने जितने लोगों से मुलाकात की है, वे अलग हैं. औरतें मेरे पास आती हैं और कहती हैं, मेरे हसबेंड आपको बहुत पसंद करते हैं. कई कपल आकर मेरे साथ तस्वीरें खिंचाते हैं. ये मेरे फैंस का ही तो प्यार है. अब तो लोग ओपन माइंड हो गए हैं, उन्हें तो यह सब नॉर्मल लगता है.
'वर्ल्ड कप' वाले बयान पर पापा ने पीटा था, घर से निकाल दी गई थी: Poonam pandey
लोगों को पॉर्न और इरॉटिका के बीच अंतर नहीं पता
मैंने फोलोअर्स पाने के लिए ये सबकुछ किया है. मैं कभी फॉलोअर्स खरीदना नहीं चाहती हूं. ये मेरे अपने कमाए हुए फॉलोअर्स हैं. मैं क्यों न करूं, लोग जो कहते हैं, मैं उनके कमेंट्स की परवाह नहीं करती हूं. कई लोगों का कहना है कि मैं पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा हूं लेकिन उन्हें पोर्न और इरॉटिका के बीच का अंतर ही नहीं पता होता है.
Poonam pandey की न्यूकमर्स को सलाह, मेरी गलती न दोहराएं, 15 मिनट फेम से कुछ नहीं मिलता
कभी नहीं बने पॉर्न इंडस्ट्री
पूनम आगे कहती हैं, मैं खुद हमेशा पोर्न इंडस्ट्री के अगेंस्ट रही हूं. हमारे देश में इसका एक्सेप्टेंस नहीं है और होना भी नहीं चाहिए. मैं नहीं चाहती कि हमारे देश में पोर्न इंडस्ट्री बने. यह हमारे कल्चर के बिलकुल विपरित है. हमारा देश जिसकी इजाजत नहीं देता है, तो हम उसे क्यों लेकर आएं. पोर्न एक बहुत बड़ी डील है. मैं इरॉटिका करती हूं. हमारा देश भी इरॉटिका के लिए पहचाना जाता है, यह कामसूत्र का देश है. पोर्न को इसके अंदर लेकर न आएं. मैं बोल्डनेस की बात करती हूं, जो खूबसूरत है, पोर्न नहीं.
ग्लैमर रोल नहीं अब मां-बहन बनना चाहती हूं
अपने आगे की प्लानिंग पर पूनम कहती हैं, हां, मैं इंडस्ट्री में ग्लैमर डॉल के रूप में जानी जाती हूं लेकिन मेरी प्लानिंग आगे चलकर सीरियस रोल्स करने की है. मैं इन्टेंस किरदार करना चाहती हूं. मुझे फिल्मों में मां या बहन के रोल निभाने से कोई ऐतराज नहीं है. मौका मिला, तो ये जरूर करना चाहूंगी.