scorecardresearch
 

'इंडियन पुलिस फोर्स' ट्रेलर: दमदार भौकाल के साथ वेब सीरीज में आ रही रोहित शेट्टी की पुलिस, जोरदार है एक्शन

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स अब ओटीटी पर भी पहुंच रहा है. अमेजन प्राइम पर उनके शो 'इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर आ गया है. कहानी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और शरद केलकर जैसे दमदार एक्टर्स नजर आ रहे हैं. और इस वेब सीरीज में भी जमकर एक्शन है.

Advertisement
X
'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय
'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय

सुपरकॉप 'सिंघम' से शुरू हुआ रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स पिछले सालों में 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' जैसे भौकाली पुलिस वालों के साथ लगातार बढ़ रहा है. अब रोहित का ये यूनिवर्स बड़े पर्दे से निकलकर ओटीटी तक आने को तैयार है. रोहित शेट्टी के वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' अमेजन प्राइम पर रिलीज के लिए तैयार है.

इस नई वेब सीरीज का ट्रेलर आ गया है और इसमें रोहित शेट्टी स्टाइल का सारा मसाला भरपूर स्वाद पैदा करता नजर आ रहा है. 'इंडियन पुलिस फोर्स' का लीड किरदार जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं, वहीं उनके साथ शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, शरद केलकर और मुकेश ऋषि जैसे दमदार कलाकार हैं. 

सीरियल ब्लास्ट्स की गुत्थी सुलझाने आया दिल्ली का लौंडा 
सिद्धार्थ मल्होत्रा 'इंडियन पुलिस फोर्स' में कॉप कबीर मलिक का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर बताता है कि विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी उसके सीनियर हैं. कहानी में दिल्ली के अंदर सीरियल बम धमाके होते दिख रहे हैं और ये धमाके करने वाला खुला घूमता, पुलिस को चकमा देता नजर आता है. 

'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा (क्रेडिट: यूट्यूब)

'इंडियन पुलिस फोर्स' की कहानी में ऐसा हिंट मिल रहा है कि दिल्ली में धमाके करने वाला आरोपी भाग निकला है और अब सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ उसे देशभर में खोजने निकले हैं. कहने में मुंबई और कोलकाता के सीन्स नजर आते हैं. इस ट्रेलर में रोहित शेट्टी की फिल्मों से कनेक्ट होने का कोई बड़ा हिंट तो नहीं नजर आ रहा है. लेकिन दिल्ली की टीम के मुंबई पहुंचने पर कोई पिछली कहानी यहां आकर कनेक्ट हो सकती है. 

Advertisement
'इंडियन पुलिस फोर्स' में मुकेश ऋषि, शरद केलकर (क्रेडिट: यूट्यूब)

दमदार एक्शन की भरमार 
'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर इस मामले में 'सूर्यवंशी' की थोड़ी थोड़ी याद दिलाता है कि यहां भी बम ब्लास्ट वाला मामला है और पुलिस उसे खोजने निकली है. मगर इस बार घटनाओं का सेंटर दिल्ली है. ट्रेलर में कहानी के सस्पेंस और दमदार एक्टर्स के अलावा एक्शन का लेवल भी बहुत जबरदस्त नजर आ रहा है. ट्रेलर में डायलॉगबाजी भी दमदार नजर आ रही है.

'इंडियन पुलिस फोर्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी (क्रेडिट: यूट्यूब)

इस वेब सीरीज में भी रोहित के ट्रेडमार्क स्टाइल में गाड़ियां, इमारतें और लोग काफी उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शो की सिनेमेटोग्राफी सॉलिड लग रही है और रोहित की पिछली पुलिसिया फिल्मों की तरह इसका भी म्यूजिक स्कोर बहुत एनर्जी भरा लग रहा है. यहां देखिए 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर:

ट्रेलर देखने से तो 'इंडियन पुलिस फोर्स' में, वेब सीरीज होने के बावजूद पूरी तरह रोहित शेट्टी की फिल्म वाला फील आ रहा है. 19 जनवरी को ये शो अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement