Ileana D'cruz Suicidal Thoughts: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के स्ट्रगल्स के बारे में खुलकर बताया. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें अपनी बॉडी को लेकर काफी इशूज थे. साथ ही एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें सुसाइडल थॉट्स आने लगे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने यह साफ तौर पर बताया कि दोनों ही चीजें उनकी लाइफ में अलग-अलग समय पर हुईं.
इलियाना ने कही यह बात
एक्ट्रेस का कहना रहा कि वह अपनी बॉडी को लेकर काफी सेल्फ-कॉन्शियस रहती थीं. यह आदत उनके अंदर बचपन से रही है. लाइफ में एक समय ऐसा आया जब इलियाना डिक्रूज काफी लो महसूस कर रही थीं और इस दौरान उनके मन में सुसाइडल विचार भी आए. इलियाना डिक्रूज हमेशा से ही अपने स्ट्रगल्स को लेकर काफी खुलकर बात करती नजर आई हैं. उन्होंने कई बार बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर के बारे में बात की है. इसके कारण उनके मन में सुसाइडल विचार भी उत्पन्न हुए थे. इसके बारे में इलियाना डिक्रूज ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान बताया था. जब इसपर मीडिया में रिपोर्ट् छापी गईं तो चीजें गलत तरह से सामने आईं. इलियाना डिक्रूज ने सवाल उठाते हुए कहा था कि आर्टिकल्स को खराब भावनाओं के साथ लिखा गया, जिसे पढ़कर मुझे गुस्सा आया.
Ileana D'Cruz को याद आया Maldives वेकेशन, लैवेंडर बिकिनी में शेयर की थ्रोबैक फोटोज
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में इलियाना डिक्रूज ने कहा, "मैंने एक आर्टिकल खुद के बारे में पढ़ा, क्योंकि कई लोगों के मेरे पास मैसेज आ गए थे और सभी का यह कहना था कि उन्हें मेरे बारे में यह चीज नहीं पता थी और पढ़कर उन्हें खराब महसूस हुआ. मुझे लगता है कि आर्टिकल को लिखने की भावना सही नहीं थी. कई चीजें मेरे द्वारा कही गईं और उन्हें गलत तरीके से प्रस्तुत किया. हां, मुझे बॉडी इशूज हैं. 12 साल की उम्र से है. मैं बहुत सेल्फ-कॉन्शियस रहती हूं अपनी बॉडी को लेकर."
बिकिनी में Ileana D’Cruz की अनएडिटेड फोटो, बोलीं- डिलीट किए Slimming Apps
इलियाना डिक्रूज ने आगे कहा कि सुसाइडल विचार को लेकर जो बात आर्टिकल में लिखी गई, वह बहुत सेंसिटिव थी. लाइफ में एक प्वॉइंट ऐसा आया था, जब मैं बहुत लो महसूस करने लगी थी. मैं सुसाइड के बारे में सोचने लगी थी, लेकिन वह बॉडी की वजह से विचार नहीं आया था. कुछ और चीजें थीं जो मेरी लाइफ में उस दौरान घट रही थीं. बॉडी इशू और सुसाइडल विचार दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं. मुझे दोनों ही बातों को मिलना आर्टिकल में सही नहीं लगा, इसलिए मुझे उसे पढ़कर और गुस्सा आया.