कोविड-19 के दौर में लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. एक समय था जब बिना मास्क लगाये हम आराम से घूम-फिर सकते थे. पर अब वो भी समय आ चुका है, जब लोगों को सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीरों से काम चलाना पड़ रहा है. क्या आम लोग, क्या सेलिब्रिटी हर कोई सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर करके यादें ताजा कर रहा है. यहां तक इलियाना डिक्रूज भी यही कर रही हैं.
इलियाना डिक्रूज की थ्रोबैक तस्वीरें
कोविडकाल में घूमने-फिरने के नाम पर हमारे पास सिर्फ तस्वीरें रह गई हैं. इसलिये वक्त-वक्त पर सेलेब्स पुरानी तस्वीरें शेयर कर खुद को एंटरटेन किया करते हैं. सेलेब्स की तस्वीरें देख कर फैंस को भी थोड़ी राहत मिलती है. इलियाना डिक्रूज ने भी सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी, लेकिन खूबसूरत यादें शेयर की हैं. फोटोज में इलियाना बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं.
Priyanka Chopra के मां बनने से खुश कजिन Meera Chopra, बोलीं- वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी
लैवेंडर बिकिनी में इलियाना डिक्रूज समुद्र को निहारती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने फैंस को समुद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाया है. इतने हसीन व्यू को देखने के बाद फोटोज से नजारें हटाना मुश्किल होगा. थ्रोबैक पिक्चर में इलियाना पानी के अंदर मस्ती करती भी नजर आईं. इसके अलावा इलियाना ने फूड, ड्रिंक और वेकेशन प्लेस की भी फोटोज शेयर की हैं.
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में Urfi Javed? फोटो में देखें क्या है सच
क्या इलियाना मिस कर रही हैं ट्रैवल!
वीकेंड पर इलियाना द्वारा शेयर की गईं अति सुदंर तस्वीरें बता रही हैं कि वो वेकेशन को काफी मिस कर रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वो जल्द से जल्द कोविड खत्म होने के इंतजार में हैं. ताकि फिर आराम से अपने फेवरेट डेस्टिनेशन प्लेस पर घूमने जा सकें. एक्ट्रेस की तस्वीरें देखने के बाद हम पूरी तरह से पुरानी यादों में खो चुके हैं.
सच बताना आपको भी अपने बीते दिन याद आये न?