
सुजैन खान की जिंदगी में एक बार फिर प्यार लौट आया है. ऋतिक रोशन संग तलाक के बाद सुजैन खान को अर्सलान गोनी में अपना न्यू पार्टनर मिल गया है. दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है और अब सुजैन और अर्सलान ने आखिरकार अपने रिलेशनशिप को इंस्टा ऑफिशियल भी कर दिया है.
दरअसल, सुजैन खान ने गोवा में अपना होटल खोला है, जिसकी इनॉगरेशन पार्टी में सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी और एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन एक साथ नजर आए. ऋतिक की कथित गर्लफ्रेंड और बाकी दोस्त भी पार्टी का हिस्सा थे.
अर्सलान की डार्लिंग हैं सुजैन खान
प्राउड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी सुजैन खान की इस नई शुरुआत पर काफी खुश हैं और उन्होंने खास अंदाज में अपनी लेडी लव को बधाई दी है, जिसपर सुजैन खान ने भी प्यार भरा रिप्लाई दिया है. अर्सलान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुजैन खान संग फोटो शेयर करके लविंग कैप्शन लिखा है. सुजैन ने लिखा- डार्लिंग आपके न्यू रेस्टोरेंट पर आपको बधाई. लविंग नोट लिखने के साथ अर्सलान ने सुजैन को टैग भी किया है.
Bharti Singh Baby Delivery: बच्चा होने के बाद उड़ी भारती की नींद, हॉस्पिटल से शेयर की पहली तस्वीर

अर्सलान पर लुटाया सुजैन खान ने प्यार
बॉयफ्रेंड अगर इतने प्यार के साथ अचीवमेंट पर बधाई दे तो भला सुजैन खान इसे कैसे इग्नोर कर सकती थीं. सुजैन खान ने भी अर्सलान पर प्यार लुटाते हुए खास अंदाज में उनका शुक्रिया अदा किया है. सुजैन खान ने अर्सलान की स्टोरी पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर करके अर्सलान को थैंक्यू बोला है. लेकिन सबसे खास बात ये है कि सुजैन ने अर्सलान को थैंक्यू कहने के साथ हार्ट और किस इमोजी के साथ उनपर अपना प्यार भी लुटाया है.
पूल में Himanshi Khurana का दिखा स्टाइलिश अवतार, मालदीव में बिता रहीं सुकून के पल

सुजैन खान और अर्सलान गोनी ने अपने इंस्टा स्टेटस के जरिए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. फोटो में दिख रही दोनों की केमिस्ट्री भी उनके रोमांटिक रिलेशनशिप को जगजाहिर कर रही है. हम भी आशा करते हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश रहें.