scorecardresearch
 

'हाउसफुल 5' से हुआ अक्षय का बॉक्स ऑफिस कमबैक, पहले वीकेंड में ही टूटे रिकॉर्ड, हुआ जोरदार कलेक्शन

'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग की शुरुआत उम्मीद से स्लो रही लेकिन रिलीज से पहले तक ये नजर आने लगा कि 'हाउसफुल 5' पहले ही दिन से तगड़ा कमाल करने वाली है. हालांकि, फिल्म ने उम्मीद से कहीं बेहतर परफॉरमेंस के साथ खाता खोला और पहले वीकेंड में ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.

Advertisement
X
'हाउसफुल 5' ने पहले वीकेंड में ही तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
'हाउसफुल 5' ने पहले वीकेंड में ही तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

अक्षय कुमार और उनके फैन्स के लिए आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार पिछले 4 साल से हो रहा था. 2021 में आई 'सूर्यवंशी' के बाद लाइन से कई फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय को उनकी लेटेस्ट फिल्म 'हाउसफुल 5' से वो शुरुआत मिल गई है जो बॉक्स ऑफिस पर उनके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है. 

Advertisement

'हाउसफुल 5' के ट्रेलर और टीजर को जनता से अधिकतर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था मगर फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए. फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत उम्मीद से स्लो रही लेकिन रिलीज से पहले तक ये नजर आने लगा कि 'हाउसफुल 5' पहले ही दिन से तगड़ा कमाल करने वाली है. हालांकि, फिल्म ने उम्मीद से कहीं बेहतर परफॉरमेंस के साथ खाता खोला और पहले वीकेंड में ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. 

'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'हाउसफुल 5' का वीकेंड कलेक्शन 
अक्षय की कॉमेडी फिल्म से शुक्रवार को 20 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. मगर फिल्म ने पहले ही दिन सरप्राइज करते हुए 24.35 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की. शनिवार को सॉलिड जंप के साथ 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन 32 करोड़ रुपये से आगे पहुंच गया. 

Advertisement

अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि संडे को भी फिल्म की कमाई में एक अच्छा जंप आया और फिल्म ने तीसरे दिन 35 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. तीन दिन में 'हाउसफुल 5' का टोटल ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 91 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

अक्षय को मिला रिकॉर्डतोड़ वीकेंड कलेक्शन 
लॉकडाउन के बाद अक्षय जिस तरह स्ट्रगल करते आ रहे हैं उसे देखते हुए ये हैरानी की बात नहीं है कि इस दौर में उनके बेस्ट वीकेंड कलेक्शन, उनके टॉप वीकेंड कलेक्शन नहीं बन सके. लॉकडाउन के बाद अक्षय के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड फिल्म 'सूर्यवंशी' से आया था. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 77 करोड़ का बिजनेस किया था. 

अब अक्षय के खाते में लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' बन गई है. और सिर्फ लॉकडाउन के बाद ही नहीं, ये फिल्म अक्षय के ओवरऑल रिकॉर्ड में भी सबसे बड़े वीकेंड कलेक्शंस में से एक लेकर आई है. 'हाउसफुल 5' अक्षय के करियर में तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आई है. 

2010 में जब पहली 'हाउसफुल' फिल्म रिलीज हुई तब भी अक्षय का करियर एक तरह के स्लोडाउन से गुजर रहा था. फाइनली, जब 'हाउसफुल' रिलीज हुई तो दर्शक अक्षय की फिल्म देखने के लिए भीड़ लगाने लगे. इस फिल्म से अक्षय ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. फ्रैंचाइजी की दूसरी फिल्म दो साल बाद 2012 में रिलीज हुई थी. मगर इस बीच अक्षय की 'एक्शन रिप्ले', 'पटियाला हाउस' और 'थैंक यू' जैसी फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. 'तीस मार खान' किसी तरह फ्लॉप होते-होते बची थी. जबकि 'खट्टा मीठा' और 'देसी बॉयज' उस तरह की कामयाबी नहीं बटोर सकी थीं जैसी उम्मीद की जा रही थी. 

Advertisement

इन सभी फिल्मों के बाद जब 'हाउसफुल 2' रिलीज हुई तो ये अक्षय के लिए बहुत बड़ी हिट बनकर आई. इस फिल्म से अक्षय ने पहली बार 100 करोड़ क्लब में एंट्री की. अब 'हाउसफुल 5' के जबरदस्त वीकेंड कलेक्शन से साबित हो गया है कि अक्षय की ये फ्रैंचाइजी उनके लिए गेम-चेंजर है.

सिर्फ 'छावा' से पीछे है अक्षय की फिल्म 
2025 में बॉलीवुड का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन अभी तक विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के नाम है. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 121 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. इसके बाद अजय देवगन की 'रेड 2' और अक्षय की फ्लॉप फिल्म 'स्काईफोर्स' थीं, जिनका वीकेंड कलेक्शन 73 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा था. मगर अब 'छावा' के बाद अक्षय की 'हाउसफुल 5' 2025 का दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड लेकर आई है. 

'हाउसफुल 5' का रिपोर्टेड बजट 225 करोड़ रुपये बताया गया था. बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कामयाब फिल्म कहलाने के लिए इसका 300 करोड़ के करीब कलेक्शन करना जरूरी है. फिल्म को पहले वीकेंड में ही वो सॉलिड शुरुआत मिल गई है जो इस तरह के बड़े कलेक्शन की नींव रखता है. 'हाउसफुल 5' का मंडे कलेक्शन तय करेगा कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर कितना दमदार होने वाला है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement