scorecardresearch
 

नई मुसीबत में अक्षय कुमार की Samrat Prithviraj, ओमन-कुवैत में बैन हुई फिल्म

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ऐतिहासिक फिल्म पर इतना बवाल हो रहा है. इतिहास के पन्ने पलट कर देखेंगे, तो ऐसी कई फिल्में हैं जिनकी रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ है. फिर बात चाहें कहानी की हो या फिल्म के टाइटल की.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
  • गृह मंत्री अमित शाह को पसंद आई फिल्म

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिल्म को लेकर हर रोज एक नई अपडेट सामने आ रही है. 'सम्राट पृथ्वीराज' इस फ्राइडे यानी 3 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म मेकर्स को एक और झटका मिल गया. रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है. चलिये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या. 

ओमान-कुवैत में बैन हुई फिल्म 
हिंदुस्तान के वीर योद्धा के जीवन पर बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज से पहले ही कई मुश्किलों में घिर चुकी है. पहले करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को लेकर विरोध जताया. इसके बाद गुर्जर समाज ने भी अपना पक्ष रखा. फिल्म को चारों ओर विवादों में घिरता देख इसके टाइटल में बदलाव कर दिया गया. वहीं अब कहा जा रहा है कि फिल्म कुवैत और ओमान में रिलीज नहीं की जायेगी. 

गृह मंत्री Amit Shah को पसंद आई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म, Akshay Kumar ने कहा शुक्रिया

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आयेंगे. वहीं मानुषी छिल्लर पर्दे पर संयोगिता का किरदार अदा करती दिखेंगी. फिल्म के जरिये भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की जा रही है. पर अब अचानक किसी देश में फिल्म का बैन होना फिल्मी फैंस के लिये निराश होने वाली न्यूज है. फिल्म क्यों बैन हुई है. इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ के लिए रखी गई 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग, मंत्रियों संग देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ऐतिहासिक फिल्म पर इतना बवाल हो रहा है. इतिहास के पन्ने पलट कर देखेंगे, तो ऐसी कई फिल्में हैं जिनकी रिलीज से पहले काफी विवाद हुआ है. खैर मुद्दे से आगे बढ़ते हैं. 'सम्राट पृथ्वीराज' में पृथ्वीराज का रोल निभाकर अक्षय कुमार काफी खुश हैं. अब अक्षय कुमार ने ऐतिहासिक रोल के साथ कितना न्याय किया है. ये जानने के लिये आपको फिल्म देखने 3 जून को थिएटर में जाना पड़ेगा. 
 

Advertisement
Advertisement