रंगों से सराबोर होली का जश्न हर किसी में उत्साह भर देता है. सदियों से देखा गया है कैसे त्योहारों ने इंडियन मूवीज को ट्रैडिशनल टच दिया है. होली, दीवाली..ऐसे फेस्टिवल हैं जो बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए प्लॉट चेंजर काम किया है. बॉलीवुड का होली से पुराना नाता रहा है. कई सुपर डुपर हिट फिल्में हैं जिसकी कहानी में होली सीन ने बड़ा रोल प्ले किया है. इस एक सीन ने पूरी कहानी ही बदलकर रख दी. इसलिए मेकर्स ने होली सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने के लिए काफी मेहनत की. खूब पैसा भी बहाया. जानते हैं इन अहम सीन्स के बारे में.
शोले
कल्ट फिल्म शोले का आइकॉनिक होली सॉन्ग भला कोई कैसे भुला सकता है. फिल्म का सॉन्ग होली के दिन दिल खिल जाते हैं...आज भी प्ले होता है. इस गाने के बाद ही पहली बार जय और वीरू का सामना डाकू गब्बर से होता है. अमिताभ बच्चन रंगों की थाली उड़ा गब्बर की आंखों में धूल झोंकते दिखे. होली सीन के बाद फैंस को गोलियों की बौछार देखने को मिली थी. इस दौरान ठाकुर के हाथ कटने वाले किस्से का खुलासा होता है.
सिलसिला
सिलसिला मूवी के गाने रंग बरसे पर आज भी लोग थिरकते हैं. इस गाने के बिना मानो होली का जश्न अधूरा है. मूवी में कैसे अमिताभ बच्चन होली के दिन नशे में अपने प्यार(रेखा) से मुलाकात होती है. इस दौरान वो खुद को संभाल नहीं पाते. शादी के बाद रेखा को भुला नहीं पाए हैं. उनके साथ डांस करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. दोनों की नजदीकियां अमिताभ की वाइफ (जया बच्चन) और रेखा के पति(संजीव कुमार) को पसंद नहीं आती. इसी होली गीत के बाद से फिल्म की कहानी जबरदस्त मोड़ ले लेती है.
दामिनी
कोर्ट ड्रामा फिल्म दामिनी में मीनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर और सनी देओल अहम रोल में नजर आए. होली का जश्न फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है. क्योंकि इसी दिन दामिनी के घर की मेड संग रेप होता है. दामिनी परिवार के खिलाफ जाकर मुजरिमों को सजा दिलवाने निकलती है.
मोहब्बतें
मोहब्बतें फिल्म में होली के मौके पर पहली बार गुरुकुल की लड़कियों और लड़कों का होली सेलिब्रेशन कैंपस के बाहर हुआ. ये सब शाहरुख खान की वजह से हुआ था. ये हरकत अमिताभ बच्चन के किरदार नारायण शंकर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. ये सीन फिल्म का प्लॉट चेंजर साबित हुआ.
गोलियों की रासलीला- रामलीला
फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला के सॉन्ग लहू मुंह लग गया... के बिना होली का जश्न अधूरा है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया ये गाना लवर्स के बीच फेमस है. प्यार की खट्टी मीठी नोकझोंक को दिखाते इस गाने ने दीपिका-रणवीर की प्रेम कहानी में अहम रोल प्ले किया था.