scorecardresearch
 

Tiger 3: जोश में होश खो रहे 'टाइगर' के फैन्स, थिएटर में आतिशबाजी से मची भगदड़, देखकर घबराए सलमान बोले...

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपने फेवरेट एक्टर को लेकर फैंस की दीवानगी ठीक है, लेकिन सिनेमाहॉल में आतिशबाजी, ये थोड़ा ज्यादा हो गया.

Advertisement
X
टाइगर3 पोस्टर
टाइगर3 पोस्टर

देश में जब भी सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में आई हैं, जाहिर बात है इसे किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं समझा जाता है. शाहरुख खान जब चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर पठान के रूप में लौटे थे, तो उस वक्त भी थिएटर में किसी फेस्टिवल से कम माहौल नहीं था. अब दीवाली के दिन सलमान खान 'टाइगर 3' की सौगात लेकर आए हैं. जाहिर सी बात है फैंस के बीच एक्साइटमेंट लाजमी है. 

टाइगर 3 रिलीज होते ही सिनेमा हॉल्स में सलमान के फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां तक तो ठीक था, लेकिन कुछ थिएटर्स में फैंस ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियोज इसका उदाहरण हैं, महाराष्ट्र के मालेगांव के एक सिनेमाहॉल के अंदर ही फैंस पटाखे छोड़ने लगे हैं. किसी फैन ने थिएटर के अंदर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है, देखते ही देखते यह वीडियो आग की तरह फैल गई. 

वीडियो में दर्शक थिएटर हॉल में रॉकेट और पटाखों को जलाते नजर आ रहे हैं. म्यूजिक पर नाचते इन फैंस को थोड़ा भी इल्म नहीं है कि उनकी यह मस्ती किसी के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है. कुछ फैंस ने इन वीडियो में सलमान को टैग करते हुए कहा कि यह भयावह है. सलमान खान ने भी फौरन इस पर रिएक्ट करते हुए एक ट्वीट लिखा है. 

बता दें, यह पहली बार नहीं है कि फैंस ने थिएटर के अंदर इतनी क्रेजी हरकतें की हों. इससे पहले भी गदर के रिलीज के दौरान सिनेमाहॉल के अंदर कांच की बोतलें फेंक कर मारी गई थी. गदर 2 की रिलीज के दौरान भी कई फैंस हैंडपंप लेकर थिएटर के अंदर हो हल्ला करने लगे थे. पठान और जवान के दौरान भी कई फैंस अपनी सीट से उठकर डांस करने लगे थे. यहां तक कि द कश्मीर फाइल्स की रिलीज के वक्त भी कई थिएटर्स में जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे.

Advertisement

सलमान लिखते हैं, 'मैं सुन रहा हूं कि टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर कुछ आतिशबाजियां हुई हैं. यह बहुत ही डेंजरस है. हम क्या बिना किसी को रिस्क में डालते हुए फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. सेफ रहें.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement