शाहरुख खान की गॉर्जियस वाइफ गौरी खान का अपना अलग ही चार्म है. गौरी खान यूं तो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, लेकिन अब वो होस्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. जी हां, आपने सही सुना गौरी खान जल्द ही एक शो लेकर आ रही है, जिसे वो खुद होस्ट करेंगी.
शाहरुख ने की अनाउंसमेंट
गौरी खान के शो का नाम Dream Homes With Gauri Khan है. शो की अनाउंसमेट बॉलीवुड के सुपरस्टार और गौरी खान के डार्लिंग हबी शाहरुख खान ने खुद की है. शाहरुख ने गौरी खान के शो का प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. अपनी वाइफ के शो का प्रोमो शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन भी बेहद खास लिखा है. शाहरुख ने लिखा- आपको #DreamHomesWithGauriKhan होस्ट करता देखने के लिए एक्साइटेड हूं.
कब और कहां देख सकेंगे गौरी खान का शो?
शाहरुख खान ने अपनी पोस्ट में शो के बारे में भी डिटेल साझा की है. शाहरुख ने बताया है कि गौरी खान का ये शो @mirchiplus ऐप और उसके यूट्यूब चैनल पर आएगा. शो 16 सितंबर 2022 से ऑन एयर होगा.
शो में दिखेंगे ये गेस्ट
गौरी खान के शो में बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज गेस्ट बनकर आएंगे. इनमें कटरीना कैफ, फराह खान, कबीर खान, मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा का नाम शामिल हैं. ये सभी सेलेब्स गौरी खान को बताएंगे कि उन्हें अपने घर में किस तरह का इंटीरियर चाहिए और गौरी खान स्टार्स की डिमांड पर उनके लिए वैसा इंटीरियर डिजाइन करेंगी.
गौरी खान को इंटीरियर डिजाइनिंग में करीब 15 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. वे कई स्टार्स के घर को शानदार लुक दे चुकी हैं. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई दिए. इस फिल्म में शाहरुख का 20 मिनट का कैमियो था, लेकिन अपने छोटे से रोल में भी उन्होंने जान डाल दी है. शाहरुख खान की अब पठान, जवान पाइपलाइन में हैं. फैंस शाहरुख की फिल्मों की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.