गैंग्स ऑफ वासेपुर में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले एक्टर जिशान कादरी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. उनके खिलाफ रांची के हिंदपीढ़ी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जीशान कादरी के खिलाफ रांची के एक होटल के 29 लाख रुपये बकाया रकम नहीं चुकाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. इसपर अभी एक्टर का बयान आना बाकी है.
पहले भी लगे हैं इल्जाम
इससे पहले भी जीशान पर फ्रॉड का इल्जाम लग चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनपर शालिनी चौधरी नाम की एक महिला ने इल्जाम लगाया था कि एक्टर ने उनके साथ फ्रॉड किया है. साथ ही महिला का कहना था की जीशान कादरी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. इसके बदले एक्टर ने ऑफिशियल बयान जारी किया था.
जीशान ने कहा था कि शालिनी और उनके बेटे नाटक कर रहे हैं और उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस इल्जाम को पब्लिसिटी स्टंट बताया था. इसके अलावा उन्होंने सरकार से सेलिब्रिटीज पर लगने वाले झूठे इल्जामों को लेकर जरूरी कानूनी कदम उठाने का आग्रह भी किया था. उन्होंने कहा था कि बिना पुख्ता सबूतों के पब्लिसिटी के लिए लगाए जाने वाले इन इल्जामों के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए.
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को जीशान कादरी ने ही लिखा था. साथ ही उन्होंने सरदार खान के तीसरे बेटे डेफिनेट खान की भूमिका निभाई थी. उनके सीन्स काफी पॉपुलर हुए थे, जिनपर आजतक मीम्स भी बनते हैं. इस फिल्म में जीशान के साथ मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धुलिया ने भी इस हिट फिल्म में काम किया था.
देखना होगा कि एक्टर जिशान कादरी अपने ऊपर लगे इस इल्जाम के जवाब में कुछ कहते हैं या नहीं.